Rajasthan Police SI GK : Questions All previous Questions Asked Rajasthan SI Exam

अभी हाल ही मे Rajasthan PCS Sub Inspector SI, Platoon Commander Recruitment Online Form 2018 के लिए आवेदन शुरु होने वाले है, इसलिए इस राजस्थान Rajasthan PCS SI Exam gk questions और rajasthan si gk questions & rajasthan pcs si gk आपके लिए उपलब्ध है, जिसकी मदद से आपको इस भर्ती परीक्षा के लिए काफी मदद मिलेगी तो उपलब्ध भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित अन्य जानकारी को नीचे ध्यान पूर्वक पढे जिससे आपको इस परीक्षा मे मिलने वाली समस्याओ का हल सरलतम रुप से यहॉ पर मिल सकें।rajasthan police si gk questions

Rajasthan Police SI GK Questions

नीचे हमने rajasthan police si pcs gk & rajasthan sub inspector gk उपलब्ध है, क्योकी वर्ष 2017 मे इस भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान विषय से जितने भी Questions पूछे गए थे उसे हमने नीचे बारी बारी से साफ तौर पर पढा जा सकता है, तो उपलब्ध समस्त सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान को प्रश्नो को किसी नोट्स मे लिख लेगे तो आगामी परीक्षा के लिए सही Goal तैयारी किया जा सकता है।

Rajasthan Police SI New Questions

👉 विश्व का प्राचीनतम धर्म जो अस्तित्व में है ?

Answer – सनातन धर्म

👉 विश्व का प्रथम नगर जिस पर परमाणु बम गिराया गया ?

Answer – हिरोशिमा (Hiroshima)

👉 विश्व का प्रथम पुस्तक मुद्रित करने वाला देश ?

Answer – China

👉 कौन विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री ?

Answer – एस. भण्डारनायके (लंका) (S.Bandaranaike (Lanka))

👉 विश्व का सबसे बड़ा द्वीपसमूह है ?

Answer – Indonesia

👉 विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन है ?

Answer – Tokyo

👉 विश्व का सबसे छोटी महाद्वीप है ?

Answer – Australia

👉 विश्व का सबसे बड़ा देश ?

Answer – Russia

👉 विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा ?

Answer – सुंदरबन का डेल्टा (Sunderbans Delta)

👉 विश्व का सबसे बड़ा बांध ?

Answer – भव्य बांध

Rajasthan Police SI GK Questions

नीचे हमने राजस्थान हो चुकी भर्ती परीक्षा अर्थात पुराने पेपर्स के rajasthan pcs si gk questions को सम्पूर्ण हल सहीत आपके लिए उपलब्ध है, पिछले पेपर्स मे जितने भी सामान्य ज्ञान विषय से परीक्षा मे प्रश्न आए थे वह सभी उपलब्ध है आप सभी प्रश्नो को बारी बारी से दोहरा लेगे तो आपको आगामी परीक्षा मे काफी मदद मिलेगी।

👉 UNESCO (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ है ?

Answer – Paris, France)

👉 विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई ?

Answer – 1995 में

👉 शिक्षा की किंडरगार्टन पद्यति किसकी देन है ?

Answer – फ्रोबेल

👉 NCERT की स्थापना कब हुई ?

Answer – 1961 में

👉 तानसेन किसके दरबार में संगीतज्ञ था ?

Answer – Akbar

👉 कौन 4 वर्ष तक अकबर का संरक्षक रहा ?

Answer – बैरम खान (Bairam Khan)

👉 पंडित रविशंकर का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?

Answer – सितार

👉 रूस की मुद्रा कौनसी है ?

Answer – रुबल (Ruble)

👉 सिन्धु घाटी सभ्यता की प्रसिद्ध बंदरगाह कौनसी थी ?

Answer – लोथल (Lothal)

👉 जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ?

Answer – ऋषभदेव (Rishabhanatha)

Rajasthan Police SI Question

नीचे हमने Rajasthan Police SI GK Questions 27/07/2017 मे आयोजित परीक्षा मे जितने भी सामान्य ज्ञान टापिक से प्रश्न पूछे गए थे वह नीचे उपलब्ध है, जिसकी मदद से आपक आगामी आयोजित इस भर्ती परीक्षा के लिए सही रणनीति बना सकेगे तो उपलब्ध सामान्य ज्ञान प्रश्नो को मदद से।

👉 राजस्थान की राजधानी कौन-सी है?

Answer – जयपुर (Jaipur)

👉 लाल रंग का दिखायी देने वाला ग्रह कौन-सा है?

Answer – मंगल ग्रह (Mars)

👉 पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच स्थित अंतरिक्ष को किस नाम से जाना जाता है?

Answer – सिसलुनर

👉 विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत ‘कोटोपैक्सी’ कहाँ स्थित है?

Answer – इक्वेडोर (Ecuador)

👉 ‘एयर इण्डिया’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

Answer – मुम्बई (Mumbai)

👉 सरिस्का पक्षी विहार’ कहाँ अवस्थित है?

Answer – राजस्थान (Rajasthan)

👉 ‘पृथ्वी की जुड़वाँ बहन’ कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है?

Answer – शुक्र ग्रह (Venus)

👉 ‘त्रिवेणी नहर’ में किस नदी से पानी आता है?

Answer – गंडक नदी (Gandaki River)

👉 फल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

Answer – द्वितीय (The second)

👉 कानपुर किस लिए प्रसिद्ध है?

Answer – चमड़ा उद्योग (Leather industry)

तो कैसी लगी आपको हमारी यह rajsthan police si gk हमे इसके बारे मे जरुर बताए और किसी उपलब्ध भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए नीचे Comment करके अपने प्रश्न पूछे सकते है, हम जल्द ही आपके प्रश्नो के उत्तर जल्द देने की कोशिश करेगे कृपया उपलब्ध जानकारी को किसी अन्य विद्यार्थी तक जरुर पहुचाए।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.