Rajya Fasal Sahayata Yojana : इन राज्यो के किसानो को मिलेगे अब 10,000 रुपये पैसा सीधा खाते मे

Rajya Fasal Sahayata Yojana : राज्य फसल सहायता योजना के बारे मे इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है, ऐसे मे बहुत से राज्यो मे इस योजना की शुरुआत हो चुकी है, ज्यादातर किसान इस योजना को अपने राज्य मे भी शुरु करवाने के लिए जोर लगा रहे है, ऐसे मे इस फसल सहायता योजना के अन्तर्गत क्या खास है, जिसे ज्यादातर किसान अपने राज्य मे लागू करवाना चाहते है, तथा इसमे लाभ कैसे मिलेगा इस बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है।

rajya fasal sahayata yojana
rajya fasal sahayata yojana

Rajya Fasal Sahayta Yojana

उपलब्ध समय मे राज्य फसल सहायता योजना की शुरुआत बिहार राज्य मे जारी की गई है, इस योजना की शुरुआत का मुख्य कारण प्रति वर्ष बाढ, सूखा, अत्यधिक बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओ के कारण किसानो को काफी ज्यादा नुकसान होता है, ऐसे मे उनकी फसल को काफी ज्यादा छति होती है, जिसके चलते सरकार द्वारा इस योजना की मदद से उन किसानो को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायत देना का प्रावधान रखा है।

Rajya Fasal Sahayta Yojana Details

राज्य फसल सहायता योजना के अन्तर्गत यदि फसल 20% खराब होती है, तो प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 7500 रुपये पर यदि फसल 20% से ज्यादा खराब होती है, तो 10,000 रुपये तक सहायता राशि सरकार द्वारा स्वीकृत की जाएगी। इसमे पैसा सीधा किसाने के खाते मे भेजे जाएगे अभी इस योजना को केवल बिहार राज्य मे जारी किया गया है।

Rajya Fasal Sahayta Yojana Important Document

इस योजना के अन्तर्गत किसान के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए जिसके बाद ही इसका लाभ मिल सकेगा।

  • किसान का आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • राशन कार्ड
  • खेत के खतौनी
  • बैंक पासबुक
  • फोटो पासपोर्ट साइज
  • मोबाइल नम्बर
  • फसल खराब होने से संबन्धित घोषणा पत्र।
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.