Ration Card: राशन कार्ड धारको के लिए यह बहुत ही बडी अपडेट हो सकती है, क्योकी भारत मे बहुत से परिवार को इस फ्री राशन का लाभ मिल रहा है, और सभी ग्राहक इस फ्री राशन कार्ड को बन्द नही होने देना चाहते है, जिसके चलते सरकार द्वारा समय समय पर इसमे कुछ बडे बदलाव भी किए जा रहे है, राशन कार्ड मे होने वाले इस परिवर्तन मे बहतु से परिवार को राशन कार्ड निरस्त होने वाले है, आइए जानते है इसके बारे मे विस्तार सें।
Ration Card
राशन कार्ड धारको के लिए सरकार द्वारा अभी हाल ही मे एक अपडेट जारी किया गया था जिसमे जिक्र किया गया था की जिसके पास आय के कई साधन है, या जिनके घर मे AC, Tractor, Car आदि बहुमुल्य साधन है, उन्हे इस योजना से वंन्चित किया जाएगा लेकिन यह अपडेट अब पुरानी हो चुकी है आयोग ने अभी हाल ही मे नया बदलाव प्रस्तुत किया है, जिसमे जिक्र किया गया है, कि जिन परिवार की वार्षिक आय 5 लाख या उससे ऊपर है, उन्हे इस योजना को बन्द करवा लेना चाहिए ऐसा पकडे जाने पर भारी जुर्माना का प्रावधान बनाया गया है।
दुसरा नया नियम : जिन कार्ड धारको ने 6 महीने से राशन नही लिया है, उनके राशन कार्ड अपने आप निरस्त हो जाएगे ऐसी स्थिति मे फिर से राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
Ration Card News
भारत मे फ्री राशन की बहुत ही तेजी से कालाबाजारी चल रही है, जिसमे ज्यादातर कोटेदारी व्यवस्था से ही राशन मे कटौती हो रही है, वही दुसरी तरफ इस फ्री राशन स्कीम का लाभ गरीब लोगो तक 5% कटौती के साथ पहुच रहा है, सरकार द्वारा जारी की गई इस बडी क्रांतिकारी योजना से करोडो गरीब परिवारो को बहुत ही ज्यादा लाभ मिल रहा है, ऐसे मे इस दो बदलाव के बारे मे किसी और को जरुर शेयर करें और इस बारे मे उन्हे विस्तार से बताए।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |