₹5000 के नए नोट पर आई बड़ी खबर, जारी होगा 2025 में क्या सच में? दोस्तों हाल ही में दो-तीन दिनों के दौरान आपने सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें काफी देखी होगी कि नए साल 2025 में आरबीआई ₹5000 का नोट जारी करने जा रहा है। ऐसे मे ऐसी खबरे वर्तमान मे काफी ज्यादा समाचार एजेंसी और बहुचर्चित चैनल्स द्वारा जारी किए जा रहे है, जिसके अन्तर्गत जनरल नॉलेज इंफॉर्मेशन जानकारी बताता हूं कि एक वक्त ऐसा था दोस्तों जब सच में भारत में चलते थे 5000 और 10,000 के नोट भी समझ रहे हो भारत में 5000 के नोटों का प्रचलन आजादी के बाद 1954 से लेकर 1978 तक रहा जबकि ₹10,000 के नोट भारत में स्वतंत्रता से पूर्व प्रचलित थे।
RBI Note Update
आप सोशल मीडिया में खबरों में न्यूज़ में देख रहे होंगे कि नई साल 2025 में क्या आरबीआई ₹5000 के नोट को जारी करेगा, मैं आपको बताऊंगा दोस्तों हमारे भारत में सबसे अधिक मूल्य का नोट कितने का है ₹500 का है ना हालांकि कई कारोबारियों देश के व्यापारियों का ये भी कहना है कि ₹500 का नोट जो है बहुत ही छोटा नोट है, इसकी वजह से जो बड़े पैमाने पर नगद लेनदेन के व्यापार होते हैं उनमें काफी दिक्कत होती है।
जैसे मान लीजिए किसी को 1 लाख 2 लाख 5 लाख देने हैं तो 500 के नोटों में व्यापारियों को थोड़ी दिक्कत होती है क्योंकि व्यापारियों का मानना है कि भारत में जब ₹2000 बैंक नोट बंद हुए तो थोडा ज्यादा मात्रा मे बडे एमाउंट मे नोटो का लेनदेन होना स्वभाविक था, जल्दी ₹5,000 नोट बंद होने के बाद तो इस तरह की खबरें काफी वायरल हो रही हैं।
₹5000 के नए नोट पर आई बड़ी खबर
साल 2025 की शुरुआत में जनवरी महीने में ही फिर से इस तरह की खबरें देखने को मिली तो दोस्तों आखिरकार इन खबरों के अटकलों पर लगाम लगाते हुए खुद आरबीआई की तरफ से क्लेरिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें रिजर्व बैंक ने कहा कि वर्तमान समय में जो प्रचलित सबसे बड़ा नोट ₹500 भुगतान को बढ़ाव देने के लिए कई तरह के प्रोत्साहन भी दे रही है और आजकल तो यूपीआई पेमेंट सुविधा भी मिलती है, फोनपे, गुगल पे का लेनदेन तेजी से हो रहा है, इसलिए यह इतना जरूरी रह ही नहीं गया है तो इसीलिए आरबीआई ने कहा कि ₹5000 वगैरह पर विश्वास भरोसा नहीं करना चाहिए।
सोशल मीडिया पर जो दावा किया जा रहा है भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जो ₹5,000 के नए नोट जारी किए जाएंगे ये दावा बिल्कुल फर्जी है आरबीआई द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया ठीक है।