RBI Digital Currency Lunch : देश में अब डिजिटल करेंसी लॉन्च क्या है पुरी जानकारी

RBI Digital Currency Lunch – देश में अब RBI (Reserve Bank of India) डिजिटल करेंसी लॉन्च कर रही है। आरबीआई अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगी। यह डिजिटल करेंसी क्या है और यह डिजिटल करेंसी कैसे काम करेगी। और इस डिजिटल करेंसी का उपयोग आप लोगो कैसे कर पाएंगें। डिजिटल करेंसी का नाम सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी है। और अभी इस डिजिटल करेंसी का इस्तेमास होलसेल ट्रॉजैक्शन के लिए किया जाएगा। अभी इस करेंसी को पायलट प्रोजेक्शट के आधार पर शुरु किया गया है। अगर इस डिजिटल करेंसी को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा तो आपको इसके बारे में पता होना बहुत जरूरी है। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी विस्तार से पढ़ें।

new note

RBI Digital Currency Lunch

आपको बता दें कि डिजिटल करेंसी आरबीआई द्वारा 1 नवंबर से जारी कर दिया गया है जिसका इस्तेमाल सिर्फ अभी होलसेल ट्रॉजैक्शन के लिए किया जाएगा। डिजिटल करेंसी को अभी होलसेल सेगमेंट के लिए नौ बैंको चुना गया है। जिसमें स्टेट बैंक आफ इंडिया भी शामिल है। और रिटेलर्स के इस प्रोजेक्ट की शुरूआत एक महीनें किया जाएगा। अभी इस करेंसी का इस्तेमाल बड़े ट्रॉजैक्शन के लिए किया जाएगा। इससे एक और बहुत बड़ा फयदा देखने को मिलेगा। इस डिजिटल करेंसी से दूसरे देशों से लेनदेन में भी बहुत आसानी होगी। इससे सभी ट्रॉजैक्शन बेहद ही तेज और जल्दी निपटाए जा सकेंगें।

इस डिजिटल करेंसी को समझना भी बहुत जरूरी है। जैसा कि पहले की तरह आप अपना ट्रॉजैक्शन डिजिटल प्रकार से करते हैं। परंतु यह उससे काफी अगल है। क्योंकि आप डिजिटल ट्रॉजैक्शन में अपने रूपये और पैसा का लेन -देन किसी व्यक्ति या संस्था से करते हैं। लेकिन यह जो डिजिटल करेंसी का लेन -देन ही पूरी तरह से डिजिटल होगा। मतलब अब इस डिजिटल करेंसी का ट्रॉजैक्शन का लेन -देन आधुनिक तरीको से ही कर पाएंगें। जैसे आप अपने मोबाईल के माध्यम से ही किसी के साथ लेन -देन कर सकते हैं। इस करेंसी को आप अपने फोन या मोबाईल और बैंक में रख सकते हैं। इसे आप अपने जेब नहीं रख सकते हैं। यह पूरी तरह से कैस लेस ट्रॉजैक्शन होगा।

RBI Digital Currency Lunch 2022

लेकिन आप यह न समझे कि नोटों और सिक्कों को चलन बंद कर दिया जाएगा। यह ऐसा नहीं होगा यह वैसे ही काम करेगा जैसा कि अभी कर रहा है। लेकिन इस डिजिटल करेंसी के आ जाने से भुगतान और लेन -देन करने का एक और साधन उपलब्ध हो जाएगा। डिजिटल करेंसी का ट्रॉजैक्शन पूरी तरह से सेफ होगा। इससे आपके साथ धोखा धाड़ी भी कम होगी। आपका पैसा भी पूरी तरह से सेफ रहेगा। परंतु अभी इस डिजिटल करेंसी की शुरूआत की जा रही है। इस विषय पर पूरी तरह से टिप्पणी स्पष्ट रूप से नहीं है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.