भारत मे इन दिनो बहुत से चर्चित कम्पनिया सस्ते से सस्ता और मँहगे से मँहगा फोन आए दिन लान्च करती रहती है, तो ऐसे मे आपके लिए Realme ने एक जबरदस्त फोन को लान्च किया है, जिसकी खरीद बहुत ही तेजी से इन दिनो हो रही है। इस फोन की खासियत और सबसे सस्ते रेट मे आपको कैसे यह फोन मिलेगा इस बारे मे मैने नीचे बताया है, आपको इस धासू आफर्स का फायदा उठाना होगा।
Realme C55 Smartphone
सस्ते फोन को सस्ता कहना ठीक नही है, क्योकी इस फोन मे वो कमाल के फीचर मिलते है, जो किसी बडे फोन मे भी उपलब्ध होते है, अधिकतर फीचर्स 20 से 30 हजार के फोन के मुकाबले है, ऐसे मे इस फोन मे क्या खास है इसे देखे।
- Realme C55 में 6.52-इंच 90Hz रिफ्रेश रेट IPS LCD पैनल डिस्प्ले
- मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर
- 8 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज
- फोन एंड्रॉयड 13
- मिनी कैप्सूल चार्जिंग, बैटरी ,डाटा।
- प्राइमरी कैमरा 64MP का मिलता है और 2MP का डेप्थ सेंसर।
- 5,000mAh की तगड़ी बैटरी
- यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट
- 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Realme C55 Price & Offers
इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए होड सी मची हुई है, पर मै आपको कुछ खास आफर्स के माध्यम से इसे खरीदने की सलाह दुगा जिससे आपको इसका अधिक से अधिक लाभ लेकर कम पैसे मे इस फोन को खरीद सकें।
- उपलब्ध स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपये है।
- फ्लिपकार्ट पर इसे 12% छुट के साथ मिलेगा मात्र 13,999 मे।
- SBI Bank का कार्ड है, तो 10% और छुट मिलेगा।
- Flipkart Axis बैंक कार्ड से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।
- पुराना फोन रियलमी का है, तो 13,300 रुपये का एक्सचेंच आफर मे मिलेगा
- GST Number है, तो आपको 28% GST शुल्क मे बचत हो जाएगी।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |