Biology GK Part 1 : Respiratory System (श्वसन तन्त्र) GK Quiz in Hindi
आज हम आप के लिए Respiratory System Question Quiz in Hindi में लेकर आयें है। जो कि सभी One Day Exams के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित होगी। जैसा किआप सभी जानते है। One Day Exams के लिए Biology Question का एक अपना महत्वपूर्ण स्थान है। इन्ही सभी को देखते हुए हम आपके लिए Respiratory System Question In Hindi कि एक test series तैयार की है। जिससे कि इस Test Series Questions के माध्यम से हम आपको कुछ अंक दिलाने में मदद कर सकें।
Respiratory System Biology GK Question Answer Quiz in Hindi
💑निम्न में से कौन-सा भाग ग्रसनी में उपस्थित नही होता?
- नासा गुहा
- मुखग्रसनी
- कण्ठग्रसनी
- स्वर रज्जु
💑स्वर रज्जु किसमें होता है?
- ग्रसनी में
- कण्ठ में
- फेफड़े में
- श्वासनली में
Advertisement
💑श्वासननली कि लम्बाई कितनी होती है?
- 20 सेमीं
- 5 सेमीं
- 10-12 सेमीं
- 20-30 सेमीं
Advertisement
💑मनुष्य में श्वासनाल में जब हवा नहीं होती तो भी वह पिचकती नही है, क्यों?
- काइटिन छल्लो के कारण
- अस्थि छल्लों के कारण
- उपास्थि छल्लो के कारण
- दाब के कारण
💑फुफ्फुसीय केशिकाओं का जाल फेफडों की किस संरचना में होता है?
- ग्रसनी
- वायुकोष
- श्वासनली
- श्वसनी
💑दायाँ फेफड़ा कितने पिण्डों में बँटा होता है?
- दो
- तीन
- चार
- पाँच
💑वायुकोष किन कोशिकाओं से बना होता है?
- शल्की उपकला से
- स्तम्भी उपकला से
- घनाकार उपकला से
- ग्रन्थिल उपकला से
💑वायु कोषों की बाह्य सतह पर …….. का जाल फैला होता है।
- रूधिर केशिकाओं
- लसीका वाहिनियों
- धमनी
- शिरा
Advertisement
💑मनुष्य के श्वसनमार्ग से अन्दर आने वाली वायु के ताप एवं नमी नियमन के कार्य में सहायक झिल्ली है
- नासा झिल्ली
- श्लेष्म कला
- नासावेश्म
- इनमें से कोई नहीं
💑मानव शरीर में फेफडों के भीतर गैसीय विनिमय से सम्बद्ध मुख्य संरचनाएँ हैं
- प्राथमिक श्वसनी
- द्वितीयक श्वसनी
- प्राथमिक उपशाखाएँ
- वायुकोष
इन्हे भी पढे :