Rojgar Mela : रोजगार मेले मे नौकरी पाने का सुनहरा मौका 8वीं, 10वीं की नौकरी पक्की सैकडो पद खाली

Rojgar Mela उत्तर प्रदेश मे अब प्रत्येक महीने किसी न किसी राज्य मे रोजगार मेले का आयोजन किया जाने लगा है, जिसके चलते भारी संख्या मे छात्रो को नौकरी भी मिल जाती है, और अच्छी सैलरी दी जाती है, जिसके बाद बहुत से छात्रो को अन्य योजना के अन्तर्गत सुविधाए भी मिलती है, ऐसे मे आप चाहे जिस किसी भी राज्य से है, और पढे लिखे है, या डिप्लोमा या डिग्री भी आपके पास है, तो आपको बडी आसानी से रोजगार मेले के माध्यम से आसानी से नौकरी मिल सकती है, इस प्रक्रिया को ध्यान दे और कैसे आप रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी पा सकते है।

up rojgar mela 2023
up rojgar mela 2023

Rojgar Mela

रोजगार मेले का आयोजन अब प्रदेश मे बडे स्तर से हो रहा है, इस साल 10 लाख नौकरियो कई राज्यो के अलग अलग प्रान्त मे शुरु हुई और छात्रो को मिली भी अभी हाल ही मे आज 25 जुलाई 10 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर मे मेले का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए कुल 13 कंपनिया आएगी जिसमे 785 पदो पर भर्तिया होनी है, इसमे रजिस्ट्रेशन वाले उम्मीदवारो को ही हिस्सा मिलेगी जिसके तुरन्त बाद आफर लेटर भी कम्पनियो द्वारा दिया जाएगा।

ये कम्पनिया आएगी भर्ती में
  • विजन फाइनेंन्सियल सर्विस अलीगढ
  • रमाया हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड अलीगढ
  • इफोस फअलालि नोयडा
  • विजन इंडिया सर्विस नोएडा
  • एचडीबी बैंक फाइनेन्सियल सर्विस
  • टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ
  • इंटरनेशनल प्रालि पूना
  • आदि बहुत सी कम्पनिया आएगी।

रोजगार मेले मे किन्हे मिलेगी नौकरी

इस रोजगार मेले मे 8वीं, 10वीं, 12वींं और ग्रेजुएट के साथ साथ अन्य डिग्री डिप्लोमा वाले उम्मीदवारो को नौकरी दी जाएगी जिसके लिए जारी प्राप्त मापदंडो को पूरा करने वाले उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र के साथ साथ वार्षिक सैलरी पैकेज दिया जाएगा।

इन पदो के लिए जारी होगी भर्तीया

  • मार्केटिंग,
  • अप्रेन्टिशिप,
  • अकाउण्टेन्ट,
  • प्रोडक्शन एसोसिएट,
  • कम्प्यूटर आपरेटर,
  • सेल्स,
  • वेलनेस एडवाईजर,
  • सुपरवाईजर,
  • स्टोर इंचार्ज,
  • पैकिंग इन्चार्ज,
  • टैक्नीशियन,
  • टेलीकालर,
  • सिक्योरिटी गार्ड पदों पर आठवीं पास,

रोजगार मेले का रजिस्ट्रेशन करें

रोजगार मेला में भाग लेने के लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन एवं www.ncs.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं। रोजगार मेला वाले दिन अभ्यर्थी अपने पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, 02 फोटो एवं रिज्यूम लेकर पहुंचें।

अपने प्रश्न पूछे