Rojgar Samachar in Hindi PDF Download रोजगार समाचार डाउनलोड करें

Rojgar Samachar in Hindi. Rojgar Samachar PDF in Hindi. Hello Friends, हम आपके लिए आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी को लेकर आयें हैं जो कि रोजगार समाचार से सम्बन्धित है। हम आपको बता दे कि रोजगार समाचार वह समाचार पत्र है जिसमें आप Daily jobs के Update पा सकतें है। इसमें आपको प्रतिदिन निकलने वाली नौकरियों की जानकारी मिलेगी, इस लिए यह Rojgar samachar आप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। रोजगार समाचार एक साप्ताहिक समाचार पत्रिका है। जिसे सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 1976 में शुरू किया गया था। इनमें एक हफ्ते में 1 लाख से अधिक प्रतिया प्रसारित की जाती हैं। जिनकी पत्रिकाओं को आप Online व Offline प्राप्त कर सकते हैं। Rojgar Samachar Patrika आपको Offline शुक्रवार या शनिवार को प्राप्त होती है। इन पत्रिकाओं में से आप अपनी इच्छानुसार सरकारी नौकरी का चयन कर सकते हैं।ROJGAR SAMACHAR PATRIKA

Rojgar Samachar रोजगार समाचार

Rojgar Samachar एक ऐसा Paper है। जिसके द्वारा आप भारत भर में राज्य और केंद्र सरकार के क्षेत्रों द्वारा Post किए गए Jobs को जान सकते हैं। रोज़गार समाचार आपको Daily New Jobs की जानकारी देता है, ताकि आप कोई भी मौका न गवाए। रोजगार समाचार को वर्गीकृत किया गया है जो आपको अपनी योग्यता, स्थान और आपके अनुभव के आधार पर सही Jobs Search में Help करता है।

Rojgar Samachar Employment News

जिन भी Jobs की जानकारी रोजगार समाचार पत्र के माध्यम से निकलती है। उन Jobs की जानकारी आपको नीचे में दी जा रही है जानकारी को आप नीेचे से पढ सकतें है।

  • Railway
  • Bank
  • SSC
  • Police (UP Police, MP Police, Rajasthan Police ect.)
  • KVS
  • Delhi Metro
  • Teacher (TGT, PGT, CTET, UP TET ect.)
  • Navy, Air Force, Army ect.
  • Group B, Group D, Group C, Group A.
  • NVS
  • UPPCS, UPSC, ACS, BAS, GCS, UPSSC.
  • CISF, BSF, ITBP etc.
  • NIACL, GIC, UIICL,NIACL etc.
  • JEE, Civil Engineer ect.
  • and Other Jobs.

Rojgar Samachar in Hindi PDF Download 

ये समाचार पत्र Weekly Update किये जाते हैं हर सप्ताह के शनिवार को आप Rojgar Samachar Hindi PDF Download कर सकते हैं। यहां हमने रोजगार समाचार पत्र की Hindi and English दोनों Language की PDF के लिंक दिये हैं। रोजगार समाचार पत्र को PDF में Download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करके Download कर सकतें है।

November Rojgar Samachar in Hindi PDF Download

Editions DateEditionरोजगार समाचार पत्ररोजगार समाचार पत्र डाउनलोड
31st Oct – 06th Nov 2020FirstDownloadDownload

October Rojgar Samachar in Hindi PDF Download

Editions DateEditionरोजगार समाचार अंग्रेजीरोजगार समाचार हिन्दी
24th October 2020 – 30th October 2020FourthDownloadDownload
17th October 2020 – 23rd October 2020ThirdDownloadDownload
10th October 2020 – 16th October 2020SecondDownloadDownload
03rd October 2020 – 09th October 2020FirstDownloadDownload

Rojgar Samachar PDF Registrations Process

आप हमारे द्वारा दिये गये कुछ Steps को Fallow करके इस Rojgar Samachar Patra को E-Paper के रूप में पा सकतें है-

Step by Step How To Register Rojgar Samachar PDF
Step-1  सबसे पहले समाचार पत्र की Official Website www.employmentnews.gov.in पर जाना होगा।
Step-2 जिसके पश्चात आपको E-Version का Link दिखाई देगा।
Step-3 आपको Link पर Click करना है जिसके पश्चात आपके सामने एक Page खुलता है।
Step-4 यहां Sign Up पर Click करें और Registration Form में मांगी गयी सभी जानकारी User Name, E-mail, Password , Mobile Number , State व Captcha Code डालें तथा Create Account पर क्लिक करें।
Step-5 अब आपकी Login ID बन जाएगी, उसके बाद Login ID की सहायता से Login करें।
Step-6 आपको अपनी Screen पर Dashboard दिखाई देगा वहां Hindi या English जिस भाषा में आपको Paper चाहिए Add Subscription पर क्लिक करें।
Step-7 उसके बाद Subscription Package का चुनाव करें।
Step-8 जिसमे से आपको 6 Month, 1 year, 2 Year, 3 Year, में से किसी एक का चुनाव करना है।
Step-9 जिसके पश्चात आपको Online व Offline भुगतान विकल्प में से एक का चुनाव करना होगा।
Step-10 अब अगले पेज पर आपकी भुगतान सम्बन्धी तथा आपकी जानकारी आ जाएगी यहां Conform पर क्लिक करें।
Step-11 अब आप Payment Gateway पर Re Direct हो जायेंगे यहां Online शुल्क भुगतान के लिए Debit Card, Net Banking, Credit Card, UPI ID आदि का प्रयोग कर सकते हैं। इनमे से आपको किसी एक का चुनाव करना होगा।
Step-12 Card आदि की जानकारी भर कर भुगतान के लिए आगे बढ़े और भुगतान करें।
Step-13 Payment के बाद आपका सब्सक्रिप्शन पैकेज 48 Hours के अंदर चालु हो जायेगा।
रोजगार समाचार से जुड़ी महत्वपूर्ण निर्देश
सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि Rojgar Samachar भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही संबंधित Department को फॉर्म अप्लाई करें। जनहित में आप अपने Friends के पास Social Media के माध्यम से Share जरूर करें।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.