Royal Enfield Bike : बुलट खरीदने की झंझट खत्म अब 25 शहरो मे लान्च हर महीना किराए पर बुलट मिलेगी

Royal Enfield Bullet : रायल इनफील्ड की बुलट के लुक के दिवाने करोडो लोग है, ऐसे मे यह गाडी आज भी लोगो के मन मे बसी हुई है, इस बाईक की चाहते आज भी कम नही हुई है, और बात करे इसको खरीदने वाले की तो वर्तमान समय मे बहुत से लोग इसे लेना तो चाहते है, पर ठीक ठाक रेट के साथ बजट की समस्या के कारण बहुत से चाहने वाले इसे नही ले पाते है तो उनके लिए एक बडी खबर आई है, जिसकी मदद से यह बाइक आपकी बडी आसानी से आपकी हो सकती है।

royal enfield bullet in rent
royal enfield bullet in rent

Royal Enfield Rental Program बुलट रेंटल प्रोग्राम

बुलट की बात करे तो यह मार्केट मे 1 लाख रुपये से ऊपर से शुरु होकर कई 4 से 5 लाख रुपये तक मे मिलती है, ऐसे मे ज्यादातर पापुलर माडल 2 लाख से ऊपर के होते है, जिसके चलते ज्यादातर लोग इसके रेट के कारण खरीदने से हिचकिचाते रहते है, तो उनके लिए अभी हाल ही मे कम्पनी द्वारा राइल एनफील्ड की कई बाइक्स को अब किराए पर देने की एक अनोखी सुविधा को लान्च किया है, जिसमे आप 25 शहरो मे इस सेवा का लाभ आसानी से ले सकते है, आइए जानते है, कैसे मे आप इस सेवा का मौका उठाकर बुलट बिना खरीदे एक बुलट के मालिक बन सकते है।

Royal Enfield Bullet रेंट पर कैसे ले

रायल इनफील्ड ने अभी हाल ही मे ताजा खबरो के अनुसार स्पष्ट किया है, की आप हमारी आधिकारिक वेबसाईट की मदद से 25 शहरो मे तीरख, समय, माडल और रेट का चुनाव करके इस बाइक को बिना खरीदे रेंट पर ले सकते है, जिसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली गई है।

  • इस सेवा का लाभ आप देश के 25 शहरों में उठा सकते हैं।
  • जैसा कि दिल्ली में, रॉयल एनफील्ड बुलेट 1200 रुपये प्रतिदिन और हिमालयन 1533 रुपये प्रतिदिन के किराए पर उपलब्ध है।
  • आप रॉयल एनफील्ड की ऑफिशियल रेंटल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.