Royal Enfield New Model : रायल इंफील्ड की गाडियो की बात जितनी की जाए उतनी कम है, ऐसे मे बडी संख्या मे बुलट के चाहने वालो की संख्या अभी भी भारत मे तेजी से बढ रही है, इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा हो रही है, की लोग रॉयल इनफील्ड बुलेट का जो नया मॉडल पेश किया गया है भारत में इसकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है, आइए नीचे इस बुलट के बारे मे कुछ खास फिचर्स, रेट, अन्य गाडियो की तुलना मे इसमे क्या है, सभी कुछ नीचे विस्तार से बताया है, आपको इस गाडी के बारे मे जरुर ध्यान देना चाहिए।

Royal Enfield New Model
क्योंकि बुलट ने अपना यह मॉडल काफी लंबे समय बाद मार्केट में उतारा है ऐसे में रॉयल इनफील्ड सिक्स फिफ्टी शार्ट गन इसको नाम दिया गया है यह पहली बार है जब रॉयल इनफील्ड अपनी गाड़ियों को हटकर के कुछ अनोखे ढंग में बनाकर के मार्केट में लाने वाली है इस कंपनी के अंतर्गत आने वाली रॉयल इनफील्ड शॉट गन सिक्स फिफ्टी का लुक हार्ले डेविडसन जैसी बाइको से संबंधित थोड़ा बहुत देखने को नजर आएगा यह गाड़ी पूरी तरह बल्कि प्रोफाइल में दिखेगी गाड़ी में किसी प्रकार का गैप व खाली जगह नहीं दिखेगा ज्यादातर कोशिश की जा रहे गाड़ी को एक सिंगल कलर देने की ऐसे में इसके आगे की तरफ गोल एलईडी हेडलाइंड देंगे हैं जो उसके ऊपर विंडशील्ड देखने को मिलती है यह एक आकर्षक और बल्कि लुक पेश कर रहा है।
Bullet New Model
इसके पावर की बात करें तो Harley Davidson शॉट गन सिक्स फिफ्टी में 648 सीसी का पार्लर 3 इंजन दिया गया है इंजन अपने आप में अन्य गाड़ियों की तुलना में बहुत ज्यादा पावरफुल होगा इस इंजन के द्वारा 47 बीएचपी का पावर और 52 न्यूटन मीटर का टार्जन नेट करेगा तथा इसकी लांचिंग डेट की भी सही जानकारी अभी पूर्ण रूप से नहीं की गई पर इसके रेट के बारे में बात करें तो यह त्योहारी मौसम मिशन लांच किया जा सकता है।
- गाडी की औसतम कीमत Royal Enfield Shotgun 650 कीतम 3.25 लाख मे मिलेगी।
- पावर 47.65 PS मिलेगा
- 7250 की RPM स्पीड मिलेगी।
- दोनो पहियो मे डिस्क ब्रेक मिलेगा।
- 4 स्टोक, Air Oil Cooled, SOHC Engine दिया गया है।
- 648 cc का दमदार लक्षण।
- LED Tail Light, Odometer, Tripmeter, Fuel Gauge .