RRB Bharti विवाद : रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अभी हाल ही मे मामला बहुत ही ज्यादा तूल पकड चुका था ऐसे मे बोर्ड द्वारा कुछ कमेंटी तैयारी कर सीधा छात्रो को बीच पहुचकर समस्याओ को सूना व सूझाव सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओ को भी लिख लिया गया है, उपलब्ध भर्ती परीक्षा के लिए पावर कमेंटी से अभ्यार्थीयो की दो टूक.. जारी संशोधित रिजल्ट से सम्बन्धित कई छात्रो ने RRB Bharti विवाद मामेल मे कोरल क्लव पहुची रेलवे की कमेटी, सौ अभ्यार्थियो से हुई आमने सामने बात इस पर पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक पढे।
RRB Bharti विवाद
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी के नाटक कैटेगरी एनटीपीसी के भर्ती परिणाम को लेकर पिछले दिनों हुए बवाल के बाद अपने हाथों से मुलाकात के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा गठित हाई पावर अधिकार समिति के सदस्य शनिवार को प्रयागराज पहुंचे यहां कोरल क्लब में समिति के सदस्य आरआरबी अभ्यार्थियों से रूबरू हुए इस दौरान अधिकांश अभ्यर्थी ने एनटीपीसी का संशोधित रिजल्ट जारी करने की मांग की इसके अलावा अभ्यार्थियों ने कहा कि प्रतीक्षा सूची जारी करने के लिए ही रेलवे की अन्य भर्तियों को जल्द शुरू किया जाए कोरल कलर में दोपहर 12:00 बजे फ्री हाई पावर का के प्रधान कार्यकारी निदेशक दीपक पीटर ग्रेडियल के नेतृत्व में पहुंचे यहां 20-20 अभ्यर्थियों के ग्रुप से कमेटी सदस्यों से बात की इस दौरान कुल 100 अभ्यर्थियों ने कोटला में आयोजित इस सत्र में भाग लिया और समिति के समक्ष अपनी शंकाओं और सुझाव दर्ज कराएं अभ्यार्थियों द्वारा उठाए गए कई बिंदुओं को समिति द्वारा आगे के विचार विमर्श के लिए नोट भी इस दौरान अंकित मालवी काली दत्त पांडे व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिनमें नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो cbt2 के लिए शॉर्टलिस्ट सामान को में छूट आदि विषयों पर प्रमुख चर्चाएं की गई वार्षिक चैन कैलेंडर पर भी बात की गई जिसमें कुछ ने सुझाव दिया वह कुछ नोट किए गए ऐसे में अप्रेंटिस अभ्यार्थियों सबको नहीं मिल ना सका मका कोरल क्लब में अपरेंटिस अभ्यार्थियों को भी बुलाया गया था जिनमें से सुबह आशंकाओं पर भी बात की गई थी।
Railway Apprentice News : ऐसे में कुछ उम्मीदवार कुछ छात्र छात्राओं ने इसमें बताया कि हमें भी इस अप्रेंटिस भर्ती में कुछ निर्देश जारी किए तो उसका लाभ समय से नहीं मिला ऐसे में इस बात को भी आयोग द्वारा नोट किया गया अभ्यर्थियों की कुछ प्रमुख मांगे हैं जिनको लेकर के अभी समस्या आ रही है।
- UP LEKHPAL BHARTI : उत्तर प्रदेश लेखपाल PET पर बड़ा फैसला आज जाने बडी खबर
- UP Police Bharti : युपी पुलिस कांस्टेबल 26210 पदो पर भर्ती पर नया निर्देश जारी नोटिस देखे
- E-Shram Card: रिजेक्ट हो गया है, तो ऐसे मिलेगा 1000 रुपये की किस्त
- CTET Result : सीटीईटी रिजल्ट घोषित होने मे केवल 1 दिन बाकी बडी खबर जाने
- UP Rojgar Mela : 82,000 युवाओ को रोजगार बिना परीक्षा सीधी नौकरी बडी खबर
RRB Important News
- ग्रुप डी में जारी मेडिकल स्टैंडर्ड में कोई भी बदलाव न किया जाए।
- आरआरसी ग्रुप डी से हटाया जाए cbt2 ग्रुप डी में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाए।
- आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए हो अलग कट आफ।
- एनटीपीसी ग्रुप डी के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सेना वर्तमान सत्र प्रमाण पत्र को स्वीकार करना
Railway Board द्वारा कल प्रयागराज मे बैठक थी इस बारे मे ऊपर दी गई जानकारी को ज्यादा से ज्यादा अभ्यार्थीयो को शेयर करें तथा किसी प्रकार की अन्य जानकारी चाहिए तो कृपया नीचे कमेंट करके पूछे।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |