RRB NTPC CBT 1 Exam : क्या रद्द हो सकती है परीक्षा बडी खबर देखे

RRB NTPC CBT 1 Exam का रिजल्ट अभी हाल ही मे आयोग द्वारा जारी किया गया था जिसमे Cutt Off को लेकर गम्भीर समस्या है, अभ्यार्थीयो मे इस बात का काफी ज्यादा रोश देखने को मिल रहा है, ऐसे मे आयोग ने अभी हाल ही मे एख मीटिंग मे कुछ निर्देश जारी किए है, तथा सूत्रो के आधार पर कुछ जरुरी खबर सामने आई है, जिसे Railway NTPC वाले अभ्यार्थियो को इस बारे मे विस्तार से पता होना अत्यन्त आवश्यक है, ऐसे मे नीचे समुचित जानकारी एक एक करके बताई गई है, ध्यान से पढे।

RRB NTPC CBT 1 EXAM CANCEL

RRB NTPC CBT 1 Exam

अभी अभी कल परीक्षा के कट आफ को लेकर इलाहाबाद मे हजारो की संख्या मे अभ्यार्थीयो को हुजुम तैयार हुआ था, जिसमे काफी ज्यादा शोर शराबा हुआ था और रेलवे गतिविधियो मे समस्या हुई थी जिससे चलते पुलिस पीएसी द्वारा मौके पर लाडी चार्च और तमाम विद्यार्थीयो के बीच विरोध प्रदर्शन और हिंसक झडपे भी हुई थी इसकी सूचना धीरे धीरे पूरे प्रदेश मे फैल गई ऐसे मे सौकडो हिस्सो ने इसका सरकार और बोर्ड से विरोध भी किया जिसके मद्देनजर अभी आयोग को काफी ज्यादा अभ्यार्थीयो की समस्या का सामना करना पड रहा है।

Railway NTPC CBT 1 Exam Cancel

अभ्यार्थीयो द्वारा जारी किए गए Cutt Off & Result के बाद कहना है, कि इस भर्ती परीक्षा परिणाम मे धांधली हुई है और कई अभ्यार्थीयो ने इसका पूरा विरोध किया जिसके चलते कल हुए प्रदर्शन और अभ्यार्थीयो द्वारा विरोध के बाद आयोग ने आज मिटिंग मे बताया है, कि RRB NTPC CBT 1 Exam को पूर्ण रुप से स्थगित कर दिया गया है, ऐसे मे इस प्रकार की तमाम सूचनाए सोशल मिडिया अन्य मिडिया नेटवर्क पर आ रही है, तो उसके लिए आयोग ने सिद्ध किया है, कि ऐसी अफवाहो से दुर रहे अभी तक इसे स्थगित नही किया गया है, और इस धांधली की जॉच के लिए आयोग ने एक कमेंटी गठित की है, जिसमे जॉच के बाद परीक्षा का निर्षकर्ष जारी किया जाएगा बाकी आपके पास किसी प्रकार से कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट मे हमसे पूछ सकते है। तथा इस जानकारी को दिए गए शेयर बटनी की मदद से किसी अन्य को जरुर शेयर करें।

Official Website : https://www.rrbcdg.gov.in/

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.