RRB NTPC की तैयारी कैसे करें? – NTPC Mains Exam Preparation Tips

Railway RRB NTPC Recruitment के अन्तर्गत इस लेख मे Railway NTPC Ki Taiyari Kaise Kare तथा RRB NTPC Preparation Tips के बारे मे बात करेगे जिसकी मदद से आपको इस भर्ती परीक्षा मे बेहतर अंक अर्जित कर सके तो नीचे दिए गए सम्पूर्ण लेख मे ध्यान दे की Railway NTPC Exam Ki Taiyari kaise Kare & NTPC Me Kaise Questions Puche Jate है, तथा अन्य बहुत सी डिटेल्स बर नीचे सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है।

जरुर पढे : RRB NTPC 28 December Paper Analysis

rrb ntpc ki taiyari kaise kare

RRB NTPC Mains Exam

RRB NTPC Stage-2 Exam के लिए Exam Date की अभी कोई जानकारी और खबर सामने नही आई है, इसलिए अभी आप अपनी तैयारी को ध्यान दे जिसकी मदद से आपके पास पर्याप्त मात्रा मे समय है, और आपकी कमजोर विषय मे पकड बनाने मे अभी काफी समय है।

RRB NTPC Stage 2 Exam Pattern

SectionMarksNo. of Questions
Reasoning Eligibility27-3327-33
Quantitative Aptitude27-3327-33
General Awareness27-3327-33
general Science27-3327-33
Total120120
  • कुल प्रश्नो – 120 (वस्तुनिष्ट प्रश्न)
  • 4 Section में विभाजित किया गया है
  • Time : 90 Minute।
  • प्रत्येक Wrong Answer के लिए 0.33 अंकों की Minus Marking

RRB NTPC परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

  • ये समय कुछ नया तैयार करने का नहीं है। कोई भी New Subjects अब तैयार करने का कोई तुक नहीं बनता। ये निष्फ़ल होगा।
  • जब आप पुनरावृत्ति करें, 2 Subjects एकसाथ उठाएं (Ex-General Awareness के साथ Quantitative Aptitude या General Science आदि)। इससे आपको विषयों को पूर्णता से तैयार करने में मदद मिलेगी।
  • Daily एक Mock Test ज़रूर हल करें। इससे परीक्षा की चिंताओं से आप मुक्त होंगे।
  • आपको क्या करना है, इसके आधार पर एक उचित रणनीति बनाएं ना कि इसके आधार पर कि घंटों के आधार पर आपको कितना पढ़ना है। बेहतर परिणामों के लिए सबसे अच्छी रणनीति लिखें।
  • आपकी सफ़लता या असफ़लता इस पर निर्भर करती है कि आप समय का उपयोग किस प्रकार करते हैं और अंतत: कि आगामी परीक्षा RRB NTPC के लिए क्या पुनरावृत्ति योजना अपनाते हैं।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.