RRB NTPC Result 2021 आरआरबी एनटीपीसी रिजल्‍ट कब होगा जारी, देखें Expected Result Date

RRB NTPC Result 2021 लाखो की संख्या मे विद्यार्थी आरआरबी एनटीपीसी एग्‍जाम 2021 रिजल्‍ट के इन्तजार मे बैठे है, ऐसे मे रेलवे मंत्रालय जल्‍द ही घोषणा करने जा वाली है, रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Boards) अभी हाल ही मे रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा कम्प्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से आयोजित की गई है, जिसमे कई महिनो तक परीक्षा का आयोजन किया गया है उपलब्ध RRB NTPC CBT 1 की परीक्षा दिसम्बर 2020 से जुलाई 2021 तक कुल 7 फेज मे आयोजित की गई थी ऐसे मे लाखो की संख्या होने पर इसे कई खण्डो मे बॉट दिया गया है, उत्तर कुंजी जारी हो चुकी है, पर अभी रिजल्ट का इन्तजार कर रहे लाखो मेधावियो जल्द ही खुशी की खबर मिल सकती है।

RRB NTPC का रिजल्ट जल्द होगा जारी

आयोग द्वारा और कुछ अन्य सूचनाओ के आधार पर उपलब्ध एनटीपीस परीक्षा के रिजल्‍ट अब जल्‍द घोषित हो सकते हैं,  मेधावियो मे काफी ज्यादा उम्मीद देखी जा रही है, इस रिलज्ट से जिसके साथ ही cut-off स्‍कोर भी जारी किया जाएगा ऐसे मे इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 1 करोड़ 25 लाख से कही ज्यादा कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था। आयोजित होने वाली सभी फेज की कैंडिडेट्स की आंसर की और रिस्‍पॉन्‍स शीट 16 अगस्त को आयोग द्वारा जारी की जा चुकी है जिसमे कुछ मेधावियो की समस्या का भी सामना करना पडा ऐसे मे जल्द ही उम्मीद की जा रही है, 31 अक्टूबर तक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

railway ntpc result

रेलवे की इन पदो पर होनी है भर्तीया: नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के आधार पर मेधावियो को क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क, यातायात सहायक, माल गार्ड, वाणिज्यिक अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर को मिलाकर कुल 35,281 पदों पर भर्ती होनी है।

RRB NTPC Result 2021 कैसे चेक करें 

  • अपने बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट का खोले।
  • आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाईट के होमपेज पर NTPC CBT 1 Result लिंक दिखने पर क्लिक करें।
  • दिए गए खाली स्थान पर जरुरी जानकारी भरें।
  • उचित जॉच के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने RRB NTPC Result 2021 का रिजल्‍ट आपको दिखाई देगा।
  • अपना रिजल्‍ट और स्‍कोरकार्ड डाउनलोड कर लें।

रेलवे की आधिकारिक वेबसाईट

सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in)
अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
पटना (www.rrbpatna.gov.in)
चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in)
सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)
तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)
रांची (www.rrbranchi.gov.in)
बेंगलुरु  (www.rrbbnc.gov.in)
अजमेर (www.rrbajmer.gov.in)
इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in)
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in)
आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in)
भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.