Railway Vacancy : भारतीय रेलवे में फिर बंपर भर्ती 10वीं पास ये हो तो बिना परीक्षा नौकरी पक्की
Railway Vacancy : रेलवे द्वारा अब कुछ कुछ ही समय मे भर्तिया आयोजित की जाती रहती है, जिसके लिए लाखो की संख्या मे छात्र इंतजार करते रहते है, तो उनके लिए यह बहुत ही बडी खुशखबरी हो सकती है, क्योकी भर्ती RRC WR Railway Recruitment 2023 के अन्तर्गत जारी की गई है, इसके लिए ज्यादातर अभ्यार्थी बेसब्री से इन्तजार भी कर रहे थे तो जारी नाटिफिकेशन मे पात्रता और योग्यता को ध्यान मे रखकर आप आवेदन करेगे तथा समुचित जानकारी को भी विस्तार से पढे।
रेलवे की अधिकतर भर्ती मे प्रमोशन और सैलरी बढिया मिलती है, और भारत के किसी भी राज्य के व्यक्ति इसमे आवदेन कर सकते है, सबसे जरुरी सुचना नाटिफिकेशन होगी, जिसके लिए आरआरसी डब्ल्यूआर ने 10वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज, 10 नवंबर से शुरू कर दिए गए हैं।

भारतीय रेलवे मे भर्तीया
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की तरफ से वेस्टर्न रेलवे के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमे योग्यता के लिए खेल कोटे (Sports Quota) के तहत नियुक्तिया की जाएंगी। जिसमें लेवल 1 से लेकर लेवल 5 तक पद रखे गए हैं। उपलब्ध कोटे मे सभी वर्गो के लिए पद स्विकृत किए गए है। इन स्पोर्ट कोटे वाले प्रतिभागियो के लिए पद नियुक्त किए गए है।
- एथलीट महिला, पुरुष
- खो खो
- व्रेस्टलिंग फ्री स्टाइल
- शुटिंग
- एथलीट महिला एवं पुरुष
- वेटलिफ्टिंग
- पावर लिफ्टिंग
- टेबल टेनिस
- शुटिंग
- कबड्डी
- डाइविंग
- हैंडबाल
- वालिवाल
- क्रिकेट
- बैड मिंटन
- वाटर पोलो
इन खेल कोट वाले खिलाडियो के लिए कुल 43 पदो पर भर्तिया आयोजित की गई है। जिसमे आवेदन करो और नौकरी पाओ।
रेवले भर्ती पात्रता
रेलवे की इस स्पोर्ट कोटा वाली भर्ती के लिए उम्मीदवार यदि Level 5/4 मे आते है, तो उनका ग्रेजुएशन होना जरुरी है। वही Level 3/2 वाले उम्मीदवार को 10+2 होना जरुरी है। तथा Level 1 के अन्तर्गत वाले पदो के लिए 10वीं पास के साथ साथ ITI का होना तथा NCVT सर्टिफिकेट भी हो तो भी चलेगा। वही उम्मीदवार की आयु की बता करे तो 18 से 25 वर्ष वाले उम्मीदवार ही इसके लिए आवेदन करने के पात्र होगे।
कुछ कुछ पदो के लिए उम्मीदवार को Typing का ज्ञान भी होना आवश्यक है, जिसमे हिन्दी तथा अंग्रेजी टाइपिग मे 25 से 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।
रेलवे स्पोर्ट कोटा भर्ती मे सैलरी
उपलब्ध भर्ती मे लेवल के आधार पर सैलरी दी जाएगी जिसमे पे बैंड लेवल निर्धारित किया गया है, इसमे Level 1 पर 5200 से 20200 रुपये की सैलरी दी जाएगी वही Level 3/2 पर 5200 से 20200 रुपये की सैलरी दी जाएगी इसमे उम्र के आधार पर भी बढोत्तरी का लाभ मिल सकता है।