RTO New Rules : बाइक, कार वालो को झटका ट्रैफिक का नया चालान जानले वर्ना पक्का फँसेगे आप
RTO New Rules : यातायात के नए नए नियम दिन प्रतिदिन जारी किए जाते रहते है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इन नए नियमो के बारे मे समय रहते नही पता चल पाता है, और वे अपना भारी भरकम चालान कटवा लेते है, जिसके बाद उन्हे भर नही पाते है और फिर दोबारा पडके जाने पर वाहन को सीज करने जैसी समस्या का सामना करना पडता है, तो अभी हाल ही मे यातायात के नए नियमो को लागू किया है, जिसमे अगर आपेने हेलमेट पहना है, तब भी चालान कट जाएगा इस बारे मे नीचे हमने विस्तार से बताया है, जिसे आपको फालो करना होगा।

RTO New Rules
यातायात विभाग ने अभी हाल ही मे उत्तर प्रदेश मे भारी वाहनो जैसे ट्रक व लोडेड गाडियो के लिए रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक केवल नो इंट्री चालू रहेगी इसी बीच आप ओवरलोडेड ट्रक ले जा सकेगे एक स्थान से दुसरे स्थान तक इसके बाद अगर आपको चलते किसी पुलिस वाले ने पा लिया तो लाखो रुपये का जुर्माना कट जाएगा तथा ओवर लोडिंड मे भी लाखो रुपये का चालान होगा अब इन नियम को सख्ती से शुरु कर दिया गया है।
दो पहिया चालान का नया नियम
वही यातायात विभाग ने अभी हाल ही मे कुछ महीने पहले ही उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से नया नियम को लागू किया गया है, जिसके बाद बहुत से लोगो को इस नए नियम को नजरअंदाज करने के बाद भारी जुर्माना भी लग चुका है, इस नए नियमो मे अगर आप गाडी चला रहे है, और दो लोग बैठे है तो आपको दोनो लोगो के लिए हेलमेंट अनिवार्य है, अगर दोनो लोगो ने हेलमेट नही लगाया है, तो चालाना कटना निश्चित है।
चार पहिया चालान का नया नियम
वही कुछ राज्यो मे अभी ट्रैफिक पुलिस ने 2000 रुपये के बहुत से लोगो के चालान किए है, जिसमे नए नियमो को लागू कर दिया गया था पर ज्यादा लोगो ने इसे ध्यान नही दिया यह चालान चार पहिया वाहनो के लिए था जिसमे अगर कार के बाहर वाले व्यक्ति को सीट बेल्ट अनिवार्य तो पहले ही थी पर अब पीछे की सीट वाले व्यक्तियो के लिए भी सीट बेल्ट अनिवार्य कर दी गई है, ऐसा न करते पाए जाने पर 2000 रुपये का चालान का प्रावधान रखा गया है, इस नियम को दिल्ली जैसे राज्यो मे सख्ती से चालान काटे जा रहे है।
Note : उपर दिए गए चालान के बारे मे किसी और को तुरन्त दिए गए WhatsApp बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करे ताकी समय रहते चालान कटने से बचा जा सके।