Traffic New Rules : ट्रैफिक के नियमो मे बदलाव होते आ रहे है, ऐसे मे बडी संख्या मे अधिकतर वाहन चालको को इस नए नियमो के बारे मे समय समय पर अपडेट रहना जरुरी है, क्योकी अधिकतर नए RTO Traffic के नियमो का पालन न करने पर आपको भारी भरकम चालान का सामना करना पड सकता है, ऐसे मे जारी किए गए नए नियमो को नीचे प्रस्तुत किया गया है, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कंट्रोल पाने के लिए नियमों को टाइट कर दिया गया है। नीचे इस बारे मे पूरी जानकारी विस्तार से प्रस्तुत की गई है।
Traffic New Rules
आरटीओ द्वारा जारी किए गए नए नियमो के अनुसार अधिकतर जगहो मे 30 ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरा लगा दिया गया है, जिसके बाद बहुत से कडे नियमो को जारी कर दिया गया है, नीचे दिए गए बिन्दुओ को ध्यान दें जिससे आप भारी भरकम चालान से बच सकते है।
- अगर आप भी चलती गाड़ी के सनरूप से बाहर निकलते हैं तो पुलिस 10000 रुपए का चालान कर सकती है।
- अगर आप रेस्ट ड्राइविंग करते हैं तो आप पर ₹5000 का जुर्माना लग सकता है।
- 90 दिनों के अंदर भरना होगा जुर्माना, नहीं तो गाड़ी होगी ब्लैक लिस्टेड।
- हेलमेट मे स्टिप नही लगी तो 1000 का जुर्माना लगेगा।
Traffic New Change Update
भारत सरकार ने 1998 मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव किया है, हेलमेट के पास BSI (भारतीय मानक ब्यूरो ISI ) नहीं है, तो आप पर 1,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है। नए नियमो के अनुसार नम्बर प्लेट मे भी बदलाव किया गया है। वही अगर अब आपके चालान का 90 दिन के अन्दर चालान नही भरा हुआ है, तो आपकी गाडी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा ऐसे मे इसके लिए कोर्ट की मदद लेनी पड सकती है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |