Sanchar Sathi Portal : मोबाइल चोरी या खोने पर 1 मिनट मे ट्रेक होगा फोन 17 मई से देशभर मे लागू

भारत सरकार द्वारा एक बडी योजना को जारी होने वाली है, जिसका इन्तजार बडी बेसब्री से लोगो को था ऐसे मे संचार साथी पोर्टल की लान्चिंग 17 मई को होनी है, जिसके लिए हजारो लोग इसका इन्तजार कर रहे है, क्योकी उपलब्ध पोर्टल के बाद चोरी या गुम होने वाले फोन का 1 मिनट मे पता लगाया जा सकेगा जाने कैसे आपको इसका फायदा मिलेगा विस्तार सें।

Sanchar Sathi Portal
Sanchar Sathi Portal

संचार साथी पोर्टल क्या है?

संचार साथी पोर्टल को केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा लान्च किया जाएगा उपलब्ध पोर्टल की तैयारी कई महीने से सरकार कर रही थी जिसके लिए 17 मई को इसे देशभर मे जारी करने की तैयारी है। इस पोर्टल से गुम हुए फोन, सिम, नेट सम्बन्धित अन्य उपकरण को सीधे ट्रेस या ब्लॉक किया जा सकता है। दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और नॉर्थ ईस्ट में टेलीकॉम ऑफिस में इस सिस्टम का पायलट प्रोजेक्ट चला रहा था, जो सफलता पुर्वक पूर्ण हो चुका है, जिसे अब पूरे भारत में 17 मई 2023 को रोल आउट होने के लिए तैयार है।

संचार साथी पोर्टल के बारे में जानकारी

पोर्टल का नाम Sanchar Saathi Portal
लॉन्च किया गया केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा
विभाग दूरसंचार विभाग भारत सरकार
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य खोए हुए फोन को आसानी से ढूंढने की सुविधा प्रदान करना
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://ceir.sancharsaathi.gov.in/

संचार साथी पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करें

संचार साथी पोर्टल का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ जरुरी निद्रेश व बिन्दुओ के बारे मे बता रहे है।

  • सबसे पहले आपको www.sancharsaathi.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।
  • जहॉ से आप 3 प्रकार से चीजो को ट्रेक कर पाएगें। पहला – चोरी मोबाईल फोन को, दुसरा – आपके मोबाईल कनेक्शन को, तीसरा – ब्लाक कर सकेगे।
  • आपने मोबाईल से SMS की मदद से तीनो काम कर सकते है।
  • KYM APP को डाउनलोड करके वहा से पूरी तरह ट्रैक कर पाएगे।
  • Web Portal की मदद से ट्रेकिंग कर पाएगे।

खोए या चोरी मोबाइल को ट्रैक की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको CEIR की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा।
  • Block/Lost Mobile आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अपना फोन का IMEI जानना चाहते है, तो आपको *#06# के माध्यम से जान सकते है।
  • अब वेबसाइट पर मागी जाने वाली सभी जानकारी को दर्ज कर दें।
  • मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, डिवाइस ब्रांड, डिवाइस माडल, मोबाइल परचेज इनवाइस।
  • डिवाइस गुम या चोरी की जगह का नाम, डेट, जिला, पुलिस स्टेशन, पुलिस कंप्लेन नंबर, कंप्लेन कापी।
  • ओनर का नाम, पता, नम्बर, ID Proof की कापी, मेल आईडी
  • सभी जानकारी को भरने के बाद सेल्फ डिक्लेरेशन चेकबाक्स पर टिक करके सबमिट करें।
  • आपको सामने एक ID दिखाइ देगी जिसे आपको सेव कर लेना है।

निष्कर्ष – Sanchar Sathi Portal

उपलब्ध पोर्टल की बात करे तो इससे अधिकांश चोरी और गुम होने वाले फोन को खोजने मे काफी ज्यादा मदद मिलेगी पुलिस प्रशासन के साथ साथ आम जनता को अब इससे कुछ सुरक्षा मे बढोत्तरी मिलेगी क्योकी अब मोबाइल की जरुर सबसे ज्यादा है, और दिन प्रतिदिन टेक्नोलाजी मे बढोत्तरी होती जा रही है इसी प्रकार चोर या गुम होने वालो फोन की संख्या मे भी बढोत्तरी होती जा रही है, इस पोर्ट की मदद से काफी कार्य आसान हो जाएगे।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.