Sarkari Naukri Big Update : सरकार द्वारा निर्देश जारी सरकारी नौकरियो के लिए अब कम्प्यूटर कोर्स जरुरी आगामी भर्ती मे होगे मान्य

प्रदेश सरकार के समूह ग के ऐसे पद जिनमे कम्प्यूटर शिक्षा व टाइपिंग आदि अनिवार्य होती है, उनके लिए सिरे से कम्प्यूटर के डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रम तय कर दिए गए है। सरकार ने गुरुवार को ऐसी नौकरियो के लिए कम्प्यूटर प्रमाण पत्र ओ लेवल और उसके समकक्ष कोर्स को मान्य करते हुए पाठ्यक्रम की सूची जारी कर दी है। नई भर्तीयो मे कंप्यूटर के यही प्रमाण पत्र अब मान्य होगे।

SARKARI NAUKRI DIPLOMA COURSE

 सरकारी नौकरियो के लिए कम्प्यूटर कोर्स तय

विभागाध्यक्षो के साथ सभी मंडल व डिएम को निर्देश भेज दिए है, इसके मुताबिक केंन्द्र व राज्य सरकार के किसी बोर्ड, विश्वविद्यालय, यूजीसी, DIOS से मान्यता प्राप्त सरकारी व निजी संस्थान से एक वर्ष की अवधि का ओ लेवल पाठ्यक्रम मान्य होगा। इसी तरह इंटर के बाद एक साल की अवधि वाले 28 कंम्प्यूटर पाठ्यक्रमो को भी मान्य किया गया है।

इंटर के साथ ही एक वर्ष की अवधि का PGDCA, DCA सिलेबस पास होने वाले को पात्र माना जाएगा। यूपीडेस्को से उत्तीर्ण एक साल की डिप्लोमा इन इनफार्मेशन टेक्नोलाजी को पात्र माना गया है। स्नातक स्तर पर एक विषय़ के रुप मे कमे से कम एक वर्ष कम्प्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन करने वाला भी पात्र होगा।

सरकारी नौकरियो के लिए जरुर कोर्स

BA, BSC, B TECH, IT, MA, B LEVEL, C LEVEL, CYBER LAW AND SECURITY, BCA मे कम्प्यूटर साइंस एप्लीकेशन एक वषय के रुप मे कम से कम एक वर्ष को पात्र माना गया है। ITI से 52 सप्ताह का कोर्स को भी मान्य किया गया है।

इंटर के बाद किय जाने वाले ये डिप्लोमा कोर्स होगे मान्य
  • Diploma in Office Automation and Publishing
  • Diploma in Office Management Application
  • Advance Diploma in Computer
  • Advance Diploma in Computer Application
  • Computer Programing
  • Computer Hardware
  • Computer Software
  • Diploma in Computer Financial Accounting
  • Computer Teacher Training
  • Information System
  • Software Management
  • Diploma in Software
  • Desktop Publishing
  • Master Diploma in Computer
  • Etc.

किन किन पदो के लिए ये कोर्स जरुरी

उपलब्ध उत्तर प्रदेश सरकार के अन्तर्गत आने वाले बहुत से पदो के लिए ये कोर्स और डिप्लोमा काफी ज्यादा जरुरी है, ऐसे मे बडी संख्या मे छात्रो को समय रहते इन कोर्स के बारे मे जानकारी होनी आवश्यक है, उपलब्ध कोर्स की जरुरी समीक्षा अधिकारी, कम्प्यूटर आपरेटर व अन्य बहुत से विभाग मे भर्ती के अवसर मिल सकेगे। इसमे 28 कम्प्यूटर पाठ्यक्रमो को मान्य किया गया है।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.