सरकारी नौकरी की तलाश मे बैठे योग्य उम्मीदवारो के लिए बहुत ही जरूरी सूचना है की जुलाई महीने निकली बम्पर भर्तियो मे करे आवेदन नही तो निकल सकती है आवेदन की अंतिम तारिख दोस्तो आप लोगो को नही पता है कई विभागो की आवेदन की अंतिम तारिख कल से समाप्त हो रही है। तो जो भी उम्मीदवार एक Sarkari Naukri की तलाश मे है वह जल्द करे आवेदन इन 5 विभागो मे तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे इन 5 विभागो के भर्ती के बारे मे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

Sarkari Naukri
(IBPS) इंस्ट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल सेलेक्शन – मे निकली है भर्ती इसमे पदो की बात करे तो 4045 पोस्ट है जिसमे क्लर्क के पदो पर होनी वो भी 11 बैंको मे जिसमे उम्मीदवारो की योग्यता ग्रेजुएशन मांगी गई है, कम्प्यूटर के साथ इस भर्ती मे आवेदन के लिए उम्मीदवारो की आयु 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष होनी चाहिए। और आवेदन की अंतिम तारिख की बात करे तो 21 जुलाई है, आवेदन फीस 175 रूपए से लेकर 850 रूपए है। इस वैकेंसी मे महिला पुरूष दोनो आवेदन कर सकते है.
अगली वैकेंसी (UPSSSC) से है जिसमे 477 पद है जिसमे इनफोर्समेंट कॉंस्टेबल के पदो पर होनी है इस वैकेंसी मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की योग्यता 12वी पास और साथ मे UPSSSC PET 2022 के स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है। और आयु की बात करे तो इस भर्ती मे 18 से 25 वर्ष होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तारिख की बात करे तो 28 जुलाई है। आवेदन फीस 25 रूपए है। सैलरी 20 हजार से लेकर 40 हजार तक है, इसमे भी महिला पुरूष दोनो आवेदन कर सकते है।
EMRS मे निकली है बम्पर भर्ती 4062 पदो पर भर्ती होनी है, जिसमे 12वी पास डिप्लोमा बी कॉम, PG B.ED योग्यता मांगी गई है। इस वैकेंसी मे 50 वर्ष तक के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदन के अंतिम तारिख की बात करे तो 31 जुलाई है, आवेदन फीस 1000 रूपए से 2000 रूपए है। सैलरी 18 हजार से लेकर 2 लाख रूपए तक मिलता है। इस वैकेंसी मे महिला और पुरूष दोनो आवेदन कर सकते है।
इन विभागो मे निकली बम्पर भर्ती
अगली वैकेंसी इंडियन आर्मी से है जिसमे 55 पद है इस वैकेंसी मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की योग्यता ग्रेजुेशन और साथ मे NCC का सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु की बात करे तो 19 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस वैकेंसी मे 3 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। इसमे कोई आवेदन फीस नही लगेगी, इस वैकेंसी मे महिला पुरूष दोनो आवेदन कर सकते है वो भी अनमैरिड होने चाहिए।
एक वैकेंसी RPSC से है जिसमे 905 पद है जो स्टेट सर्विस और Subordinate Service से है इस वैसेंसी मे उम्मीदवारो की योग्यता ग्रेजुएशन मांगी गई है, आयु 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इस वैकेंसी मे आवेदन कर सकते है। आवेदन 31 जुलाई तक कर सकते है। आवेदन फीस 400 से लेकर 600 रूपए है। इसमे भी महिला पुरूष दोनो आवेदन कर सकते है।