Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी 6 विभागो मे भर्ती 10वीं, 12वीं वाले देखलो 37 हजार पदो पर नौकरियॉ
SARKARI NAUKRI 2023 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी योग्य उम्मीदवारो के लिए बहुत बडी खुशखबरी बंपर वैकेंसी का ऐलान हो चुका है। जल्द करे इन 6 विभागो मे आवेदन नही तो निकल सकती है आवेदन की अंतिम तारिख सभी बेरोजगार युवा जो एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है सभी ध्यान। दोस्तो आज हम 6 विभागो मे निकली सरकारी नौकरी के बारे मे विस्तार से जानेंगे कि कौन उम्मीदवार इन वैकेंसी मे आवेदन कर सकता है क्या है योग्यता, कब तक है आवेदन की अंतिम तारिख आवेदन फीस कितना लगेगा। इन सब की सम्पूर्ण जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

Sarkari Naukri
पहली वैकेंसी इंडियन आर्मी से है, जिसमे टोटल पदो की संख्या 37 है। यह MTS ग्राउंडमैन LDC, स्टोरकीपर, रिपेयर और कई पद है। इस वैकेंसी मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को 10वी व 12वी पास होना चाहिए और साथ मे ITI भी होना चाहिए। और अगर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के आयु की बात करे तो 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक होनी चाहिए, आवेदन की अंतिम तारिख की बात करे तो 17 सितंबर 2023 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदन फीस 0 है। सैलरी की बात करे तो 18 हजार से लेकर 63 हजार तक मिलता है। यह ऑल इंडिया वैकेंसी है, इसमे महिला पुरूष दोनो अप्लाई कर सकते है।
दूसरी सरकारी नौकरी
अगली वैकेंसी IIT Roorkee से है इसमे कुल पदो की संख्या 78 है, इस वैकेंसी मे आवेदन करने वाले उम्मीदवारो को 12वी पास होना चाहिए और साथ मे ITI भी पास होना चाहिए व ग्रेजुएशन भी। आयु की बात करे तो 18 वर्ष से 32 वर्ष होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तारिख की बात करे तो 30 अगस्त 2023 है। अप्लाई फीस 0 से 500 रूपए है। अच्छी खासी सैलरी मिलती है, महिला पुरूष दोनो आवेदन कर सकते है।
अगली वैकेंसी झारखण्ड से है प्राइमरी टीचर की है जिसमे 25998 पद है, इस वैकेंसी मे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को 12वी व ग्रेजुएशन और डिप्लोमा/ B.ED/BTC/ BTC Other आयु की बात करे तो पुरूषो के लिए 21 वर्ष से 40 वर्ष है। और महिलाओ के लिए 21 से 43 वर्ष है. दोनो अप्लाई कर सकते है।
चौथी सरकारी नौकरी
वैकेंसी डाक विभाग से है, ग्रामीण डाक सेवक (GDS) से जिसमे कुल पदो की संख्या 30,041 पद है। 10वी पास योग्यता मांगी गई है इस वैकेंसी मे। आयु की बात करे तो 18 से वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इस वैकेंसी मे आवेदन कर सकते है। जल्द करे आवेदन नही तो निकल सकती है आवेदन की अंतिम तारिख, 23 अगस्त लास्ट तिथि है। आवेदन फीस 100 रूपए है।
वैकेंसी SSC स्टेनोग्राफर से है जिसमे 1207 पदो मे भर्ती होनी है। योग्यता 12वी पास और साथ मे टाईपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए, आयु की बात करे तो उम्मीदवार 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक अप्लाई कर सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि की बात करे तो 23 अगस्त है तो देर न करे जल्द करे आवेदन। आवेदन फीस 100 रूपए है। महिला पुरूष दोनो के लिए है।
आखिरी सरकारी नौकरी
अगली वैकेंसी (WCL) से है जिसमे 1191 पद है यह भर्ती सेक्योरिटी गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिनंग असिस्टेंट और अन्य पदो मे होनी है। इसमे योग्यता 10वी पास और साथ मे ITI भी मांगा है। आयु 18 से 25 वर्ष, और आवेदन 1 सितंबर से 16 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे उम्मीदवार, महिला पुरूष दोनो के लिए।