SBI Bank : एसबीआई मे खाता है, तो बडी खुशखबरी बैंक ने लागू किया नया नियम देशभर मे जारी
SBI Bank News : भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अभी हाल ही मे बडी अपडेट को जारी किया गया है, जिसके बाद बहुत से लोगो को इस नए बदलाव के बाद बडी खुशखबरी मिली है। भारत मे सबसे ज्यादा बैंक के खाता वाले भारतीय स्टेट बैंक मे है, क्योकी इसमे ग्रामीण के साथ शहरी क्षेत्रो मे भी करोडो खाताधारक है, अगर आपका एसबीआई बैंक में अकाउंट है तो इस अपडेट को अंत तक जरूर पढ़ें।
SBI वालो के लिए बडी खुशखबरी
भारतीय स्टेट बैंक ने अभी हाल ही मे पेंशनर्श और बुजुर्ग व्यक्तियो के लिए इस नए बदलाव को शुरु किया गया है, ऐसे मे उनके लिए सबसे बडी परेशानी का प्रमुख कारण बुजुर्ग होने साथ साथ हाथ की उंगलियो के निशान भी घिस जाते है, जिसके बाद बैंको मे पैसे लेनदेन मे काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पडता है, इन्ही सब चुनौतियो को निपटने के लिए बैंक ने अपने सिस्टम मे बदलाव किया है, की अब आप बडी आसानी से बुढे और बुजुर्ग को बिना समस्या के लेनदेन कर सकते है।
SBI बैंको मे बडा बदलाव
बैक की शाखा अब पेशंनर्स और वरिष्ठ नागरिको को जाने की जरुरत नही है, क्योकी अब यह कार्य ग्राहक सेवा केंद्रो पर भी होगा तथा आयरिस स्कैनर की मदद से भी लेनदेन शुरु किया जाएगा पैसे निकालने और जमा करने के लिए आपको ग्राहक सेवा केंद्र से भी निकाल सकेगे। एसबीआई ने इस मामले को ध्यान में रखते हुए सभी बीसी/सीएसपी बैंक केंद्रों को निर्देश जारी किया है।
Follow करें | Click Here |