SBI Bank 2000 Notes Alert: बैंक द्वारा 2000 के नोट के अलर्ट का एक बहुत बडा ऐलान सभी SBI वाले ध्यान दें

SBI Bank 2000 Note Notice : भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 2000 रुपये के नोट पर एक नया नोटिस को जारी किया है, जिसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस बारे मे जानने की बहुत ही ज्यादा जरुरत है, अगर आपके पास भी 2000 के नोट है, और इस बैंक मे खाता है, तो पहले आपको इस बैंक के द्वारा जारी किए गए नोटिस को पढना होगा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान दें और दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को भी शेयर करें।

rbi 2000 big note update
rbi 2000 big note update

SBI Bank 2000 Notes Update

भारतीय स्टेट बैंक मे सबसे ज्यादा 2000 के नोट बदले जाएगे ऐसे मे अभी हाल ही मे एक सर्कूलर जारी किया है, जिसमे जिक्र किया जा रहा है, अगर आप इन नोट को बदलने के लिए बैंक जाते है, तो आपको किसी भी प्रकार के कोई भी जरुरी दस्तावेज देश के सबसे बड़े बैंक का कहना है कि 20,000 रुपये की सीमा तक की अमाउंट के लिए requisition slip यानी मांग पर्ची भरने की जरूरत नही है, आप इसे बदल सकते है, और अगर आपके पास यह नोट अधिक है, तो आप इसे जमा कर सकते है, अपने खाते मे पर प्रमुख बिन्दु यह है, कि अगर आपके खाते मे 7 लाख रुपये तक के 2000 के नोट का बदलाव करते है, तो आपको समस्या बन सकती है, क्योकी आयकर विभाग मे टैक्स के दायरे मे आ जाएगे आप।

SBI Bank Big News

रिजर्व बैंक के मुताबिक 2000 रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बना रहेगा, समाचार और न्यूज स्थानो पर इस मामले मे बहुत सी गलत खबरो को भी दिखाया जा रहा है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो के मन मे संदेह बना हुआ है, RBI ने फिलहाल 30 सितंबर तक 2000 के नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने को कहा है, लेकिन यह भी कहा है कि यह इसके बाद भी लीगल रहेगा।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.