SBI Bank : एसबीआई खाता वालो की बल्ले बल्ले इस बैंक मे खाता है, तो तुरन्त ध्यान दें खुशखबरी

SBI Bank Good News : भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारको के लिए बडी खुशखबरी हो सकती है, काफी लम्बे अर्से से भारतीय स्टेट बैंक अपने खाताधारको के लिए इस नए बदलाव को जारी करने की सोच रही थी पर अभी हाल ही मे इसमे बहुत ही बडा बदलाव देखने को मिला है, भारत मे SBI के खाताधारको की संख्या मे सबसे अधिक है, उपलब्ध सरकारी बैंको मे अगर आपका खाता है, तो आपको इस खबर को ध्यान देना आवश्यक है।

sbi bank good news today
sbi bank good news today

SBI Bank Good News

SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) इस योजना का नाम “अमृत कलश” है, इस योजना को कुछ दिन पहले बन्द कर दिया गया था पर किसी कारणवश बैंक फिर से इसे शुरु कर दिया गया है। इस योजना की अवधि 400 दिनों की है. SBI की इस योजना की मदद से ग्राहक अपने निवेश किए हुए पैसे पर अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। साधारण व्यक्तियों को 7.10 फ़ीसदी व सभी सीनियर सिटीजनों 7.60 फ़ीसदी की सालाना ब्याज दरें देखने को मिलती हैं। इसके अलावा अन्य एक बहुत बडी योजना को बैंक द्वारा जारी किया गया है।

SBI Bank Official News

बैंक द्वारा आधिकारिक रुप से खाता सम्बन्धित किसी भी जानकारी को किसी को देने से मना किया हुआ है, ज्यादातर लोगो को बैंक द्वारा चेतावनी भी दि गई है, उपलब्ध समय मे ज्यादातर खातो के लेन देन के अलावा अन्य बहुत से कार्यो के लिए बैंक जाने की जरुरत नही पडेगी इसके लिए बैंक द्वारा YONOSBI नाम के एप मे सभी कुछ उपलब्ध कर दिया गया है। जिसमे आपको एक बैंक मे जाने पर जो सुविधा मिलती है, वह आपको इस एप मे मिलेगी लोन, चेक, बैंकिग सिस्टम के सभी कामो को इस एप की मदद से कर सकते है।

अपने प्रश्न पूछे