SBI Bank Big Update : स्टेट बैंक मे खाता है, आनलाइन लेनदेन करने वालो को बडा झटका

भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारको के लिए बहुत ही बडी खबर हो सकती है, ऐसे मे बडी संख्या मे ज्यादातर लोगो के लिए यह जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी है, कल से SBI Bank के सर्वर मे काफी बडी समस्या देखी गई है, जिसके कारण पूरा बैंकिंग सिस्टम आनलाइन काम नही कर रहा था और इसी कारण कल पूरे दिनभर देशभर मे एसबीआई के खाताधारको को इस समस्या के कैसे समाधान मिलेगा तथा ज्यादातर लोगो के इस बारे मे क्या अपडेट बैंक द्वारा जारी किया गया है।

SBI BIG BAD NEWS ATTENTION
SBI BIG BAD NEWS ATTENTION

SBI Bank Biggest News

भारतीय स्टेट बैंक मे कल देशभर मे SBI के ग्राहको को सबसे ज्यादा परेशानी आनलाइन पेमेंट मे हुई देशभर मे आनलाइन लेन देन ठप रहा जिससे बैंक को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पडा इस वजह से लगातार इंजीनियर्स द्वारा समस्या का समाधान अभी तक नही हो पाया है, पूरा बैंकिंग आनलाइन सिस्टम मे समस्या है, जिसमे समय लग सकता है, ऐसे मे समय रहते 1 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 55 बजे एक ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि 1 अप्रैल को INB/YONO Lite/YONO Business/UPI की सर्विस 1.30 बजे से लेकर 4.45 मिनट तक उपलब्ध नहीं होगा। लेकिन इसके बाद यह समस्या 3 से शुरु हो गई है, जो अभी तक बनी हुई है।

SBI User Attention News

उपलब्ध बैंक के खाताधारक आनलाइन पेमेंट करने से पहले ही कैश या किसी अन्य प्रकार से पैसो की व्यवस्था कर उचित स्थान पर प्रयोग करे इसलिए आनलाइन पेमेंट का भरोसा न करे या आपके पास कोई अन्य खाता है, तो आपको उसी खाते को अपने आनलाइन पेमेंट एप के साथ जोडकर लेनदेन शुरु कर सकते है, आज मंगलवार को बैंक मे छुट्टी है, जिसके चलते समस्या से निपटने मे परेशानी हो सकती है।

आपसे निवेदन है, की जैसे ही समस्या का समाधान होगा बैंक द्वारा सूचना दे दी जाएगी इस बारे मे हमसे जुडे रहे तथा SBI द्वारा लेनदेन का भरोसा अबी कम करें।