SBI Bank Loan घर या प्लाट खरीदना है, तो एसबीआई बैंक से तुरन्त पाओ लोन जानलो प्रक्रिया

SBI Bank Loan : भारतीय स्टेट बैंक द्वारा लोन लेना लोगो को डेढी खीर लगती है, क्योकी उपलब्ध सरकारी बैंक मे कर्मचारी कभी भी फ्री नही रहते है, और अगर रहते भी है, तो अपने कार्यो की वजह से ठीक ढंग से जवाब नही देते है, ऐसे मे उनके लिए यह बडी खबर है। की कैसे आप बडी आसानी से बैंक लोन पा सकते है।

बैंक लोन लेने के लिए अधिकतर लोग प्राइवेट बैंक की सरण मे जाते है, पर यह सरकारी बैंक अन्य बैंको की तुलना मे काफी कम ब्याज मे लोन देती है, अगर आपके पास घर है, तो आप उसे बनवाने के लिए लोन ले सकते है, या कोई घर या प्लाट खरीदना है, तो कैसे लोन मिलेगा इस बारे मे पूरी जानकारी को विस्तार से बताते है।

sbi bank loan full process
sbi bank loan full process

SBI Bank Loan

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कई प्रकार से लोन लिया जा सकता है, पर हम केवल घर, प्लाट, मरम्मत के लिए ही लोन की प्रक्रिया के बारे मे बताएगे। सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है। इसके बाद आपकी आयु 21 से 68 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही साथ आपको क्रेडिट स्कोर 550 के नीचे नही होना चाहिए। किसी भी प्रकार से बैंक का कोई दूसरा लोन नही होना चाहिए, व आप डिफाल्टर नही होने चाहिए।

एसबीआई होम लोन कैसे पाए

एसबीआई बैकं द्वारा होम लोन पाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा जहा पर लोन डिपार्टमेंट के व्यक्ति से आपको मुलाकात करनी होगी। जिसके बाद आपको उन्हे बताना होगा कितना लोन चाहिए व किस प्रापर्टी, घर, प्लाट के लिए लोन चाहिए, लोन डिपार्टमेंट वाले व्यक्ति के द्वारा आपके घर कागज की जॉच की जाएगी जिसके बाद आपको कुछ 4,000 से 8000 रुपये की फीस देनी होगी जिसके बाद सभी कूछ प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। और अन्त मे 10 से 15 दिन के अन्दर आप लोन का चेक आपके रजिस्ट्री के समय दे दिया जाएगा।

SBI होम लोन- वर्ष 2024

ब्याज दरें8.40%- 10.15% प्रतिवर्ष
लोन राशिप्रॉपर्टी कॉस्ट की 90% तक
भुगतान अवधि30 वर्ष तक
प्रोसेसिंग फीस₹5,000

एसबीआई अन्य लोन

एसबीआई द्वारा अन्य प्रकार से लोन योजना चला रही है, जिसके बारे मे अधिकतर लोगो को नही पता होगी क्योकी होम लोन मे कई प्रकार से लोन और भी आते है, जिसके बारे मे हमने नीचे एक श्रेणी प्रस्तुत की है। जिसे आपको ध्यान देना चाहिए।

एसबीआई होम लोन योजनाब्याज दर (प्रति वर्ष)
एसबीआई रेगुलर होम लोन/फ्लेक्सीपे/एनआरआई होम लोन/गैर-नौकरीपेशा/प्रीविलेज/अपोन घर/एसबीआई होम लोन बैलेंस ट्रांसफर8.40%-10.15%
एसबीआई मैक्स गेन9.50%-10.05%
एसबीआई टॉप-अप होम लोन8.90%-10.45%
एसबीआई रियल्टी होम लोन9.40%-9.85%
एसबीआई ट्राइबल प्लस9.25%-9.45%
एसबीआई शौर्य होम लोन/शौर्य फ्लेक्सी/शौर्य फ्लेक्सी विशिष्ट8.50% से आगे
केरल सरकार के कर्मचारियों के लिए एसबीआई होम लोन9.30%-9.70%
एसबीआई योनो इंस्टा होम टॉप-अप9.75%

एसबीआई होम लोन के लिए जरुरी दस्तावेज

किसी भी बैंक से होम लोन पाने के लिए आपके पास कुछ जरुर दस्तावेज का होना आवश्यक है। पहले तो आपको अगर लोन चाहिए तो आपको घर के सभी डाक्युमेंट का होना आवश्यक है, जिसमे।

  • घर की रजिस्ट्री
  • नगर निगम से अप्रुव डाक्युमेंट
  • आक्यूपेंसी सर्टिफिकेट
  • सेल एग्रीमेंट (विक्रेता और क्रेता)
  • रजिस्ट्रर्ड डेवलपमेंट डीड
  • लोन लेने वाले आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, ITR आदि।

मुझे आशा है, मैने आपको SBI Bank Loan के बारे मे विस्तार से पूरी जानकारी बताई है, कृपया इस लेख को किसी और को जरुर शेयर करें।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.