SBI Bank Loan : एसबीआई मे खाता है, तो 5 लाख तक का लोन 2 मिनट मे जानलो कैसे मिलेगा

SBI Bank Loan : भारतीय स्टेट बैंक मे ज्यादा सभी भारतीयो के खाते चल रहे है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इन बैंको की मदद से कितना और कैसे लोन मिल सकता है, आज के इस लेख मे विस्तार से बताएगे तथा यह भी जानेगे की मिलने वाले लोन मे कितना ब्याज लगेगा और क्या दस्तावेज इन सभी चीजो के बारे मे विस्तार से बात करते है।

SBI EMUDRA LOAN PROCESS
SBI EMUDRA LOAN PROCESS

SBI Bank Loan

भारतीय स्टेट बैंक मे लोन लेने के लिए सबसे पहले आपका इस बैंक मे खाता होना चाहिए ऐसे मे अगर आप इस बैंक के बहुत पुराने ग्राहक है, तब तो आपको और भी झंझट की जरुरत नही होगी आप SBI द्वारा जारी YONO App की मदद से जब लागिन करते है, तो आपको अपने आप दिए जाने वाले लोन के बारे मे ऊपर ही दिखने लगेगे जिसे केवल 2 स्टेप पर क्लिक करके आप मात्र 2 मिनट के अन्दर अपने खाते मे लोन पा सकते है वही अगर आपको पास Yono App नही है, तब भी आपको बैंक जाना होगा और इस लोन के बारे मे जानकारी लेनी होगी।

SBI Bank E Mudra Loan

भारतीय स्टेट बैंक की मुद्रा लोन व्यवस्था काफी ज्यादा इन दिनो पापुलर हो रही है, भारत  मे अधिकतर लो एसबीआई और किसी ग्रामीण बैंक से लोन लेना ज्यादा पसंद करते है, वो इसलिए की बडी आसानी सरकार की नजर के अन्तर्गत इसमे से लोन मिल जाता है, और कम ब्याज दर देनी पडती है, वही सरकार की तरफ से छुट भी मिल जाती है, तो जानते है, कैसे ई मुद्रा लोन एसबीआई से पा सकते है।

SBI E Mudra Loan Process

इस लोन को पाने के लिए आपको पास किसी भी प्रकार का कोई छोटा मोटा बिजनेस होना चाहिए जिसको बैंक कर्मचारी उसी आधार पर आपको आपके व्यवसाय के अन्तर्गत लोन दे सकेगे लेकिन सरकार ने इसमे कई सारे फायदे भी दिए है, जिससे की आपको 1 लाख तक का लोन किसी भी बिल्कुल छोटे व्यवसाय को दिखाकर ले सकते है।

  • एसबीआई बैंक में कम से कम 6 महीना पुराना आपका सेविंग अकाउंट होना चाहिए।
  • ई-मुद्र लोन की मैक्सिमम अवधि 5 साल की होती है
  • यदि आप ₹50000 से ज्यादा लोन लेना चाहते हैं तो भी इसमे मिल जाएगा।
  • इसके लिए ग्राहकों को किसी भी तरह के कागजात की जरुरत नहीं होती है।

SBI Bank Loan Documents

अब बात करते है, सभी कुछ तो जान समझ लिया अब किन किन दस्तावेज की जरुरत होगी तो आपको बता दे की अगर आप SBI YONO App का प्रयोग करते है, तो वहा पर आपको समय समय से कितना लोन मिलेगा इस बारे मे जान सकते है ,और वही से क्लिक करके पूरी जानकारी दर्ज करके कुछ ही समय मे लोन पा सकते है, पर अगर आप इसका प्रयोग नही करते है, तो आपको बैंक ब्रांच जाना होगा नीचे दिए गए दस्तावेज के साथ।

  • आधार नंबर आपके बैंक खाते ले जुड़ें होना चाहिए।
  • दुकान या फिर बिजनेस के सर्टिफिकेट के साथ में जीएसटीएन नंबर और बिजनेस रजिस्ट्रेशन लेटर भी दिखाने होंगे।
  • फोटो
  • चालू मोबाईल नम्बर
  • इसके अलावा यदि आप रिजर्व कैटेगरी में आते हैं तो आपको कास्ट सर्टिफिकेट देना होगा।
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here