SBI Bank RD Scheme : SBI ने शुरू की ‘हर घर लखपति स्कीम’: हर महीने ₹591 जमा करें मिलेंगे ₹ 1 लाख दोस्तों इस नए साल 2025 में भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई ने एक नई योजना शुरू की है जिसका नाम है हर घर लखपति स्कीम इसमें आपको हर महीने ₹591 जमा करने पर ₹1 लाख मिलेंगे आइए देखते हैं इस योजना से जुड़ी कुछ खास बातें कैसे आप इस योजना का फायदा ले पाएंगे और क्योंकि यह एक सरकारी बैंक की स्कीम है तो जाहिर सी बात है बहुत ही सेफ तरीका यह अगर आप भी अपने पैसों का निवेश करना चाहते हैं छोटी-छोटी बचत करके बड़ी अमाउंट बनाना चाहते हैं तो इस दी गई पूरी जानकारी खबर को जरुर ध्यान दे।
SBI Bank New Scheme
भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है उसकी तरफ से ये एक नई आरडी स्कीम शुरू की गई है आरडी का मतलब तो समझ रहे हो ना रिकरिंग डिपॉजिट जैसे एफडी होती है दोस्तों फिक्स्ड डिपॉजिट वैसे ही आरडी होती है रिकरिंग डिपॉजिट एफडी और आरडी में मुख्य अंतर ये होता है कि एफडी में तो जैसा कि आप नाम से ही समझ पा रहे होंगे एक मुस्त पैसा देते हो फिक्स डिपॉजिट एक साथ अपना पैसा जमा कर देते हो जैसे 1 लाख 2 लाख 5 लाख के आप एफडी करवाते हो तो है ना जबकि आरडी में ऐसा नहीं होता है आरडी मतलब रिकरिंग डिपॉजिट इसमें आप किस्तों में पैसा निवेश करते हो किस्तों में पैसा जमा कराते हो जितनी आपके पास बचत है उस हिसाब से आप आरडी करवा सकते हैं।
SBI Bank RD Scheme
जैसे मान लीजिए आपकी हर महीने की सैलरी से आप का 10 से 15 प्रतिशत पैसा बचता है तो उसकी आप आरडी शुरू कर सकते हैं राइट तो एसबीआई की तरफ से इसी तरह की ये आरडी स्कीम शुरू की है, और इस स्कीम को नाम दिया है हर घर लखपति योजना स्टेट बैंक का दावा है। कि इस स्कीम के तहत आप हर महीने छोटी-छोटी रकम जमा करके अपने अकाउंट में ₹1 लाख या उससे भी ज्यादा मतलब लाखों में रुपए जमा कर सकते हैं, इस योजना पर अच्छा खासा इंटरेस्ट भी दिया जा रहा है। सामान्य नागरिकों को अधिकतम 6.75 प्रतिशत और जो वरिष्ठ नागरिक हैं। सीनियर सिटीजन उनको अधिकतम 7 प्रतिशत तक भी सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
SBI Bank RD Scheme के बारे मे
इस आरडी स्कीम पर आरडी का मतलब आप समझ समझ गए हर महीने किस्तों में थोड़ा-थोड़ा पैसा आप बचत कर सकते हैं, जैसे पुराने जमाने में हम घर में गुल्लक का इस्तेमाल करते थे मतलब एक गल्ला रखते थे छोटी-मोटी जो भी बचत हुई हम उसमें डाल दिया करते थे है ना तो ठीक वैसे ही ये एक आधुनिक तरीके की गुल्लक आप इसे समझ सकते हैं बैंक में जो आप आरडी ओपन करवाते हो तो दोस्तों हर घर लखपति योजना का मैच्योरिटी पीरियड आमतौर पर 3 से 10 साल तक रहता है, यानी आप कम से कम आपको 3 साल तक पैसे जमा कराने होंगे।
SBI Bank RD Scheme से लाभ
अधिकतम आप 10 साल तक के लिए भी इसमें निवेश कर सकते हैं ठीक है अब समझिए अलग-अलग टाइम पीरियड के अकॉर्डिंग आपको इस आरडी पर कितना प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा अगर आप मिनिमम 3 साल वाला प्लान लेते हो एसबीआई की इस आरडी स्कीम का तब भी आपको 6.75 प्रतिशत तक सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज मिलेगा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7वा प्रतिशत ठीक है लेकिन जैसे आप टाइम पीरियड बढ़ाते हो ब्याज दर थोड़ी कम हो जाती है तीन के बाद 5 साल से लेकर 10 साल तक की सभी आरडी के टाइम पीरियड पर आपको सामान्य नागरिकों के लिए 6.5 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट मिलेगी। जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 प्रतिशत तक ब्याज दर दी जाएगी।