SBI Big Alert : एसबीआई के ग्राहकों के खाते से कट रहे 147.50 रुपये, जानिए क्या है वजह?

SBI Big Alert : भारतीय स्टेट बैंक मे खातेदारो की सबसे ज्यादा खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आपका भी इस सरकारी बैंक में अकाउंट है और आपके खाते से अपने आप बिना किसी ट्रांजेक्शन के पैसा कट रहा है, इन दिनों एसबीआई ग्राहक के खाते से अपने आप 147.50 रुपये कटने का एक मैसेज आ रहा है। ऐसे में कई ग्राहक परेशान नजर आ रहे हैं। अगर आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कि आपके खाते से बैंक ये पैसा क्यों काट रहा है? 

sbi ban big alert
sbi ban big alert

SBI Big Alert

इन दिनों देखा जा रहा है कई ग्राहकों के खाते में से अपने आप पैसा कट रहा है. इसके साथ ही 147.50 रुपये कटने का मैसेज आ रहा है. ऐसे में कई ग्राहक ये मैसेज देख कर बैंक पहुंच गए हैं. बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा कि अगर आपके पास भी पैसे डेबिट (Debit) होने के ऐसे मैसेज आए हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. कार्ड बदलने पर भी देना होता है पैसा
इसके अलावा अगर कोई भी ग्राहक अपने डेबिट कार्ड को बदलना चाहता है तो उसके लिए उसे बैंक को 300 रुपये और इसके साथ में जीएसटी चार्ज देना होता है।

ATM और डेबिट कार्ड के लिए इतना चार्ज

SBI एटीएम और डेबिट कार्ड के सालाना मेंटेनेंस के लिए अपने ग्राहकों से 125 रुपये का चार्ड वसूल करता है साथ इसके साथ ग्राहकों को 18 फीसदी का जीएसटी भी चुकाना पड़ता है। अगर हम 125 रुपये का 18 फीसदी की जीएसटी की दर से हिसाब लगाएं तो यह रकम 147.50 रुपये आती है। इसी तरह से एटीएम या डेबिट कार्ड को बदलने के लिए एसबीआई 300 रुपये प्लस 18 फीसदी की जीएसटी की दर से चार्ज करता है।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.