School & Bank Holiday : स्कूल और बैंक 10 दिन रहेंगे बंद जल्द निपटाले बैंको के सारे काम छात्रो के लिए बडी खुशखबरी

School & Bank Holidays : हर महीने की तरह इस महीने मे भी बैंको और स्कूलो मे छुट्टी का ऐलान हो चुका है, तो आपके जितने भी बैंक के काम है जल्द से निपटा ले नही तो बंद हो जाएंगे सभी बैंक दोस्तो सरकारी व प्राइवेट स्कूल और बैंक को बंद करने का आदेश जारी हो चुका है। तो चलिए दोस्तो इस अगस्त महीने मे बंपर छुट्टियो के बारे मे हम आपको पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

AUGUST SCHOOL BANK HOLIDAY
AUGUST SCHOOL BANK HOLIDAY

School Bank Holiday

अगस्त के महीने मे भी हर महीने की तरह स्कूलो व बैंको की छुट्टी का ऐलान हो चुका है। आगर आपका कोई भी काम रूका है बैंक से संबंधित तो तुरंत करवा ले नही तो सभी बैंक होंगे बंद, इस महीने मे लगभग 10 दिन तक अवकाश रहेंगे सभी बैंको मे संडे और त्योहारो की वजह से तो ऐसे मे अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो घर से बैंक के लिए निकलने से पहले कैलेंडर जरूर देख लीजिएगा. क्योंकि इस महीने कुल 10 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Bank Holiday की लिस्ट जारी कर दी है. रिजर्व बैंक हर महीने बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट जारी कर देती है।

अगस्त महीनो मे स्कूलो मे छुट्टी

दोस्तो अगस्त के महीने के लगते ही स्कूलो की छुट्टी का ऐलान हो चुका है। अगर आपको नही पता है तो आप इसे जरूर पढे गर्मी की छुट्टी के बाद सभी स्कूल तो खुल गए है लेकिन इस बार अगस्त महीने मे कुछ ज्यादा ही छुट्टी देखने को मिल रही है, ऐसा लगता है की पूरा महीना ही स्कूल वा कॉलेज बंद है। दोस्तो सबसे पहले तो रबिवार की छुट्टी और फिर देश मे सबके राज्य के अलग-अलग त्योहारो की वजह से स्कूलो मे छुट्टी कर दी गई है। देश में हर राज्य के अपने अलग अलग बोर्ड हैं और वहां लोकल छुट्टियां भी अलग होती हैं,

स्कूल तथा बैंक मे अवकाश लिस्ट ध्यान दें इनमे से कुछ छुट्टिया कुछ अलग अलग राज्यो मे लागू होगी।

  • 6 अगस्त – रविवार को पूरे देश में बैंक का अवकाश रहेगा।
  • 8 अगस्त, – रम फाट के कारण गंगटोक में टेंडोंग लो में बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 12 अगस्त – दूसरे शनिवार के देश में बैंक का अवकाश है।
  • 13 अगस्त – रविवार को पूरे देश में बैंक बंद बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस के कारण देशभर बैंक का अवकाश।
  • 16 अगस्त – पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर बैंक हॉलिडे रहेगा।
  • 18 अगस्त – श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद।
  • 20 अगस्त – रविवार को देशभर में बैंक बंद।
  • 26 अगस्त – चौथे शनिवार को देशभर के बैंकों का अवकाश।
  • 27 अगस्त – रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी।
  • 28 अगस्त – ओणम के लिए कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद का अवकाश।
  • 29 अगस्त – तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद।
  • 30 अगस्त – रक्षाबंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक अवकाश।
  • 31 अगस्त – रक्षा बंधन / श्री नारायण गुरु जयंती / पंग-लाहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश रहेगा।

लेकिन कुछ हॉलीडे हर राज्य में कॉमन होते हैं। सबसे पहले आपको बताते हैं कि अगस्त माह में संडे की कितनी छुट्टी हैं। इस माह कुल चार दिन की छुट्टियां संडे की हैं या यूं कहें कि अगस्त में चार संडे हॉलीडे हैं। इसके अलावा मुख्य रूप से अगस्त महीने में कई छुट्टी पड रही है। जैसे आपको पता है कि देश मे चल रहे आई फ्लू के चलते कई राद्यो के स्कूलो को बंद रने का आदेश दे दिया है। क्योंकि यह बिमारी बहुत ही तेज से फैल रही है, सबसे ज्यादा बच्चो पर असर कर रही है। जिसको देखते सरकार ने स्कूल को बंद करने के लिए आदेश दे दिए है। जिससे अगस्त के महीने मे कई छुट्टी देखने को मिलेगी।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.