School Holiday 2023 : स्कूल, कालेज मे 20 दिन की छुट्टी का ऐलान बंद रहेगे स्कूल सरकार का आदेश
School Winter Holiday 2022-23- बढते सर्दी के कारण सभी स्कूलो मे होगी छुट्टी सभी विद्यार्थियो के लिए बडी खुशखबरी, सरकार का बडा आदेश, अभी-अभी समाचार व अखबारो के जरिए पता चला है की इस बढते ठण्डी के कारण सभी नर्सरी से स्कूल व कॉलेजो तक मे रहेगी छुट्टी, तो ऐसे मे हम आपको बता दे की 25 दिसंबर के बाद से हो जाएंगी सभी स्कूलो मे छुट्टी, ऐसे मे हम आपको बता दे की सरकारी से लेकर प्राइवेट सभी स्कूल के बच्चो को नही जाना स्कूल सबसे बडी बात तो यह कि लगभग 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक रहेगें सभी स्कूल बंद शिक्षा मंत्री का आदेश। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

School Collage Closed
दोस्तो आज हम बात करने वाले है सर्दी के तलते सभी स्कूलो मे छुट्टी के बारे मे तो आपतो जानते ही है कि हर साल की तरह इस बार भी ठण्डी बढती जा रही है और बच्चो को स्कूल जाने मे हो रही है दिक्कत तो सरकार ने किया बडा ऐलान शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री ने यह आदेश जारी कर दिया है कि 25 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक होंगे सभी स्कूल बंद। मै आपको बता दूँ कि इस ठण्ड के कारण घर से निकला बहुत ही मुश्किल हो गया है। तो सरकार ने इसी के कारण सभी स्कूलो मे दिया आदेश सभी स्कूल रहेंगे बंद तो दोस्तो सरकार का जो आदेश हुआ है वह नर्सरी से लेकर जूनियर हाईस्कूल व इंण्टरमीडियट से लेकर स्नातक तक रहेंगे स्कूलो मे छुट्टी। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है।15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश शामिल किया गया है।
School Collage Holiday News
ऐसे मे हम आपको बता दे की इस सर्दी के छुट्टी के कारण सभी बच्चे बहुत ही खुश है। जो इस अवकाश मे अपने मम्मीा पापा के साथ कही घूमने जाने की तैयारी भी कर रहे है। कोई टूर मे जा रहे है तो कोई अपने नानी के घर घूमने जा रहे है।
सबसे बडी बात तो यह है की सभी स्कूलो के बच्चो के इस बात को लेकर बडी ही परेशानी का कारण बना हुआ है। इसी जनवरी से लेकर फरवरी तक के बीच मे सभी स्कूलो मे पेपर भी होना है। सभी स्टूडेंट को पेपर की तैयारी भी करना है। तो ऐसे मे हम आपको बता दे की छुट्टी के साथ-साथ पेपर की भी तैयारी करते रहना होगा।