School Holiday : स्कूलो मे छुट्टी का ऐलान 10 दिन बंद रहेगे स्कूल सबसे ज्यादा दिल्ली मे छुट्टी घोषित लिस्ट देखे

School Holiday : सितंबर महीने मे बंपर छुट्टी का ऐलान ऐसे मे देश की राजधानी दिल्ली मे G20 summit की बैठक के कारण सभी स्कूल वा कॉलेज बंद करने का आदेश जारी हो चुका है। तो ऐसे मे सितंबर महीने मे कुल मिलाकर 10 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको आने वाले इस महीने सितंबर मे बंपर छुट्टी के ऐलान के बारे मे बताएंगे किस वजह से बंद रहेंगे सभी स्कूल वा कॉलेज सभी स्टूडेंट छुट्टी देख कर बनाए बाहर जाने का प्लान दोस्तो पूरी जानकारी के लिए नीचे लेखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

school holiday list september month
school holiday list september month

School Holiday

दोस्तो भारत की राजधानी दिल्ली मे आने वाले सितंबर महीने मे सभी स्कूलो मे वा कॉलेजो मे लगभग 10 दिनो तक बंद करने का ऐलान हो चुका है। इसका मुख्य कारण तो G20 Summit की बैठक है। लेकिन साप्ताहिक छुट्टी और त्योहारो को मिलाकर छुट्टीयो की लिस्ट को शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है, ऐसे मे बडी संख्या मे अधिकतर छात्रो को इस छुट्टी का बेसब्री से इन्तजार था ऐसे मे उनके लिए नीचे हमने सभी कुछ विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की है, की किस दिन से लेकर किस दिन तक छुट्टिया रहेगी तथा अन्य जानकारी भी साझा की है।

September School Holiday List

सितम्बर महीने मे दिल्ली के स्कूलो मे सबसे ज्यादा छुट्टीया रहेगी क्योकी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान के स्टेट ऑफ आर्ट कंवेंशन कॉप्लेक्स में होगा। यह समिट 9 और 10 सितंबर को होने जा रहा है। तो इस बीच सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल और कालेज बंद किए जाएगे विभाग की तरफ से इसके लिए सभी स्कूलो और कालेज को पत्र से बता दिया गया है। नीचे देखे सीतम्बर महिने मे किस किस तिथि को स्कूलो मे छुट्टिया रहेगी।

  • 3 सितंबर रविवार
  • 7 सितंबर जन्माष्टमी
  • 10 सितंबर रविवार
  • 17 सितंबर रविवार
  • 19 सितंबर गणेशचतुर्थी
  • 20 सितंबर गणेशचतुर्थी की छुट्टी
  • 23 सितंबर वीरो का शहादत दिवस
  • 24 सितंबर रविवार
  • 29 ईद-ए-मिलाद के बाद छुट्टी (श्री गुरू नारायण जयंती)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.