School Time Change : सभी स्कूलो के टाइम टेबल बदल गए मात्र 220 दिन होगी पढाई नया अपडेट

School Time Change : माध्यमिक विद्यालयों में अभी हाल ही में टाइम टेबल के चेंज होने की खबरें आ रही है क्योंकि अभी सरकार ने सहायता प्राप्त सरकारी स्कूलों हुआ अन्य स्कूलों के लिए पढ़ाई का जो टाइम टेबल है उसमें पदल दिया है जिसको लेकर के तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है आईए जानते हैं आगामी होने वाले स्कूलों के समय में बदलाव पर क्या-क्या नए नियम कानून लागू किए गए हैं।

school time table change
school time table change

School Time Change

ऐसे में अभी खबर आई है कि स्कूलो मे अब कुल 220 दिन कक्षाएं संचालित करेगा ऐसे में यह एक सत्र की समय अवधि होती है इसके अलावा प्रत्येक वर्ष एक माध्यमिक विद्यालय में कुल 1200 घंटे की शिक्षा ही केवल दी जाएगी ऐसे में विशेष सचिव द्वारा अभी हाल ही में सभी विद्यालय में बच्चों को इस टाइम टेबल पर आगे की पढ़ाई जारी करने की योजना बनाई पात्र स्कूलों के बारे में बात करें तो अब पढ़ाई 100 घंटे इसलिए जोड़ दीजिए पहले कुल पढ़ाई केवल 1100 घंटे होती थी कुल मिला करके ऐसे में अधिनियम 1921 में संशोधन किया गया।

स्कूलो मे 220 दिन होगी पढाई

जिसमें अब पढ़ाई 220 दिन की कक्षाएं संचालित की जाएगी तथा कुल कक्षाओं का समय 1200 घंटे होगा विद्यालय को प्रतिदिन कम से कम 6 घंटे के लिए संचालित किया जाएगा तथा दोपहर का 40 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा जिसके अंतर्गत केवल आठ कक्षाएं भी संचारित की जाएगी तथा 25 मिनट का अन्य ब्रेक भी दिया जाएगाकुछ जरूरी जानकारी जो आपके समस्त हम प्रस्तुत कर रहे हैं इन सभी नियम जो है अगले टाइम टेबल के आधार पर से लागू किए जाएंगे।

स्कूल टाइम टेबल इस प्रकार रहेगा

  • 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूल सुबह 7.30 बजे खुलेंगे.
  • 15 मिनट की प्रार्थना सभा के बाद 7.45 बजे पहला घंटा शुरू होगा.
  • सुबह 10.25 बजे से 25 मिनट का मध्यांतर
  • पांचवां घंटा सुबह 10.50 बजे से शुरू होता है
  • दोपहर 1.30 बजे आठवां घंटा पूरा होगा.

1 अक्टूबर से 31 मार्च तक स्कूल सुबह 9.30 बजे खुलेंगे.

  • पहला घंटा 15 मिनट की प्रार्थना सभा के बाद 9.45 बजे शुरू होता है।
  • दोपहर 12.25 बजे से 25 मिनट का मध्यांतर
  • 5वां घंटा 12.50 बजे शुरू होता है
  • रात्रि 8 बजे से 3.30 बजे तक

अगर आपके आसपास की कोई किसी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं या आप एक अध्यापक या गार्जियन किसी और को यह जानकारी जरुर शेयर करें।

अपने प्रश्न पूछे