School Timing Change : सरकार ने किया ऐलान आज से बदल गया स्कूल और कालेज के खुलने का समय
School Timing Change : राज्य सरकार और बोर्ड प्रत्येक वर्ष ढंड और गर्मियो मे स्कूल की टाईमिंग मे बदलाव करते रहते है, ऐसे मे उससे सम्बन्धित सभी स्कूल और कालेजो के लिए प्रदेश सरकार निर्देश मे कुछ बिन्दुओ को भी दर्ज करते है, जिसे सभी स्कूल और कालेजो को मानना जरुरी है, ऐसे मे आप अगर किसी स्कूल या कालेज मे पढाई करते है, तो आपको इस जानकारी और नई स्कूल टाइमिंग के बारे मे पता होना बहुत जरुरी है।
School Timing Change
अभी हाल ही मे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मे कमी देखी जा रही है, जिसके प्रोटोकाल से अब स्कूलो कालेजो मे राहत देखी जा रही है। पर प्राइमरी व सेकंडरी शिक्षण संस्थान ने नए छुट्टीयो के कार्यकाल और टाइमिग मे परिवर्तन कर दिया गया है।
- Instagram Reels : इंस्टाग्राम रील्स से घर बैठे पैसा कमाए महीने का 1 लाख रुपये से ज्यादा जाने इस तरीके से
- Driving License Today NEWS : बिल्कुल आसान अब ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल से घर बैठे बनाएं बस 5 मिनट मे
अभी हाल ही मे गर्मी का मौसम काफी ज्यादा कहर बरसा रहा है, कई राज्यो मे स्कूल शेड्यूल पहले से बदल गए है, जिसमे सबसे पहले बिहार राज्य मे स्कूल का समय सुबह 6:30 से 11 :30 तक का कर दिया गया है, यह नया शेड्यूल 4 अप्रैल 2022 से लागू कर दिया गया है।