Diwali 2022 : दिवाली पर Google ने दिया बडा गिफ्ट सर्च करे ये शब्द फोन मे दिखेगा दिवाली सरप्राइज
Diwali 2022 : दिवाली का त्यौहार भारत के अलावा कई देशो मे भी मनाया जाता है, ऐसे मे भारत मे इस पर्व को काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, ऐसे मे सभी जगह इसकी तैयारी बहुत ही तेजी से की जा रही है, जिसको देखकर Google भी पीछे नही है, ऐसे मे अभी हाल ही मे गुगल ने भारत मे दिवाली के शुभअवसर पर एक खास गिफ्ट पूरे विश्व के लिए दिया है, आइए जानते है, ये कौन सा खास गिफ्ट है, जिसे गुगल द्वारा दिया गया है।

Google Diwali Gift
गुगल के बारे मे सभी लोग चर्चित होगे ऐसे मे इसमे आए दिन तरह तरह के भारतिया के लिए आपडेट आते रहते है, पर ऐसे मे खास दिवाली के पर्व पर Google पर अगर कोई व्यक्ति दिवाली, Diwali सर्च करेगा तो उसे स्क्रीन पर एक दिया दिखाए देगा जिसे आप टच या क्लिक करके आनलाइन जला सकते है। ऐसे मे आप इसका प्रयोग अपने लैपटाप, मोबाईल या टैबलेट पर भी कर सकते है। सम्पूर्ण विश्व मे इस किवर्ड पर यह लाइव हो चुका है।
- Dhanteras 2022 : धनतेरस आज और कल इस समय से माना जाएगा सभी देशवासी ध्यान दें गलती न करें
- Dhanteras 2022 : धनतेरस पर सिर्फ 1 रुपये मे सोना यहॉ मिल रहा है लाखो लोग ले चुके फायदा
Facebook Diwali Gift
गुगल के अलावा फेसबुक जल्द ही दिवाली पर कुछ न कुछ भारत मे आयोजित की जाने वाले इस त्यौहार के लिए बडी तैयारी कर रहा है, ऐसे मे आपको कुछ ही दिना मे फेसबुक की दिवाली गिफ्ट देखने को मिलेगा।
Note : तुरन्त अपने ब्राउजर मे दिवाली, Diwali सर्च करें फिर दिख रहे दीपक को टच करें आपको सामने जो दिखेगा वह कमाल का होगा तुरन्त इसे चेक करें।