Bank Holidays : बैंको से अगर आपका भी कोई जरुरी काम अटका है, तो ध्यान दे क्योकी सितंबर 2024 में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, बैंकों की छुट्टी के संदर्भ मे इस महीने सितंबर में बैंकों की काफी छुट्टियां रहने वाली हैं लगभग अलग-अलग राज्यों के हिसाब से देखा जाए तो टोटल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे सितंबर महीने में और कल बुधवार को भी देश के कुछ स्टेट ऐसे हैं जहां बैंकों की छुट्टी रहने वाली है आखिर क्यों आइए देखते हैं इस महीने सितंबर के आरबीआई की बैंक हॉलीडेज की पूरी लिस्ट देखिए।
Bank Holiday
सबसे पहला 4 सितंबर बुधवार को त्रिभुवन तिथि रहेगी यानी कि श्रीमंत शंकर देव की तिथि के चलते असम राज्य में बैंक बंद रहेंगे फिर 7 सितंबर शनिवार को गणेश चतुर्थी के चलते गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा राज्यों में बैंक बंद रहेंगे 8 सितंबर को तो संडे रविवार हो गया तो सभी राज्यों में बैंक छुट्टी रहेगी और उसके बाद फिर 14 सितंबर को शनिवार के दिन कर्मा पूजा रहेगी पहला ओणम भी रहेगा इसके चलते केरल और झारखंड राज्य में बैंक बंद रहेंगे।
सितम्बर बैंको मे छुट्टी
और बाकी क्योंकि ये दूसरा शनिवार रहेगा सेकंड सैटरडे तो इस वजह से सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी ही रहेगी 14 सितंबर को, 15 को वापस संडे आ गया फिर 16 सितंबर को सोमवार के दिन मिलाद उन नबी के त्यौहार के चलते कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे यह मुस्लिमों का एक त्यौहार है फिर 17 सितंबर को इंद्र जात्रा मिलाद उन नबी इन फेस्टिवल के चलते सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।
18 सितंबर बुधवार को पंग लाभसोल के चलते सिक्किम राज्य में बैंक बंद रहेंगे 20 सितंबर को भी ईद ए मिलाद उल नबी के चलते उसके अगले दिन जम्मूकश्मीर श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे 21 सितंबर को शनिवार आ गया तो श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के चलते केरल राज्य में बैंक बंद रहेंगे 22 सितंबर को सभी राज्यों में बैंक छुट्टी रहेगी संडे हो गया।
फिर 23 सितंबर को सोमवार महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन है इसके चलते जम्मू कश्मीर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे 28 सितंबर को वापस चौथा शनिवार आ गया तो सेकंड और फोर्थ सैटरडे आपको पता है बैंको की छुटियां ही रहती है 29 तारीख को वापस संडे आ गया तो इस तरह से टोटल ऑल ओवर देखा जाए दोस्तों तो लगभग 15 छुट्टियां आने वाली हैं इस महीने सितंबर में बैंकों की और यह कंप्लीट आरबीआई के कैलेंडर के मुताबिक बैंक हॉलीडे का लिस्ट मैंने आपको बता दिया।