September Bank New Rules : सितम्बर से सभी बैंक मे बडा बदलाव सब कुछ बदल जाएगा ध्यान दें जरुरी सूचना

September Bank New Rules : सितम्बर महीने की शुरुआत होने वाली है ,ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस महीने फाइनेंसियल महीने वाले लोगो को बहुत ही ज्यादा जरुरी लेख है, ऐसे मे बैंकिग सेक्टर के अलावा पैसो का लेनदेन तथा बैंक से सम्बन्धित देशभर मे क्या जरूरी है और नया बदलाव होने वाला है, तथा कौन सी स्कीम के साथ साथ बैंको द्वारा क्या क्या बदलाव किए जा रहे है, उन सभी निर्देशो को नीचे प्रस्तुत किया गया है, ऐसे मे आप अगर भारत के निवासी है, तो आपको इस विस्तृत जानकारी को अमल करना होगा।

SEPTEMBER BANK NEW RULES
SEPTEMBER BANK NEW RULES

September Bank New Rules

सितम्बर महीने मे होने वाली फाइनेंसियल अपडेट की बात करें तो अगर आपका आधार कार्ड बना हुआ है, और आपका आधार कार्ड अभी तक तय मानक के आधार पर अपडेट नही किया गया है, तो आपको 14 सितम्बर तकी की लास्ट डेट सरकार द्वारा दी गई है, जिस तिथि के अन्दर आप फ्री मे अपना आधार अपडेट करवा सकते है।

बैंक मे 2 हजार के नोट की डेटलाइन सितम्बर महीने की 30 तारीख तक रखी गई है, जिसके अन्तर्गत आप अपने 2 हजार को नोट को बैंक मे जमा करवा सकते है, इसके बाद आपको समस्या होने वाली।

अगर आपने अभी तक कोई स्कीम या किसी अन्य बैंको मे किसी प्रकार से पैसे जमा किए है, तो आपको सबसे पहले समय रहते आपको अपना आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिन्क करना आनिवार्य है, ऐसे मे आपको 30 सितम्बर से पहले इन्हे अपडेट करवा ले वर्ना आपके कुछ खातो के साथ साथ स्कीम या फंड मे निकासी पर या जमा पर समस्या हो सकती है।

अगर आपका किसी ब्रोकर के पास डिमैट खाता है तो आपको 30 सितम्बर के पहले अपना नामिनेशन प्रोसेस को 30 सितम्बर से पहले पूरा करना अनिवार्य है। नही आपका डिमैट खाता डिएक्टीवेट प्रोसेस मे चला जाएगा।

Bank New Rules

एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड वालो के लिए नया नियम को जारी कर दिया जा चुका है ,1 सितम्बर से नए कार्डधारक को सलाना फीस के रुप मे 12,500 रुपये और जीएसटी देना होगा। वही पुराने ग्राहको को अब तक 10 हजार रुपये देने पडते थे।

SBI की वीकेयर स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए लास्ट तारीख है। इस स्कीम का लाभ सिर्फ सीनियर सिटीजन का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे में उन्हें आम लोगों के तुलना में 5 से 10 साल की FD स्कीम पर 100 बीएसपी का लाभ मिलता है।

घाटे में चल रही बड़ौदा यूपी बैंक की सेमी अर्बन व ग्रामीण इलाकों की 268 शाखाएं बंद हो सकती हैं। इन्हें पास की शाखाओं में विलय करने की तैयारी है।

उत्तर प्रदेश में 700 और नई बैंक शाखाएं खोली जाएंगी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यूपी की इस मांग पर अपनी सहमति दे दी। ऐसे मे सरकार द्वारा सरकारी बैंक की और भी बैंक शाखाए खोली जा सकती है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.