September Price Change : सितम्बर महीने मे इन इन चीजो के रेट बढने वाले है, तो कुछ चीजे के रेट घटने वाले है, लिस्ट देखो

September Price Change : सितम्बर महीने की शुरुआत जल्द ही होने वाली है ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को बीच मँहगी और सस्ती चीजो को लेकर लगातार समस्याए बनी हुई है भारत मे इन दिनो कुछ सब्जिया इतनी मँहगी हो गई जिसके बारे मे सोचना कठिन है, तो वही दुसरी तरफ कुछ सामान इतने सस्ते हो गए की बाजार मे कमी पड गई है ऐसे ही सितम्बर महीने कौन कौन सी चीजे सस्ती होगी तथा कौन कौन सी चीजे मँहगी होगी इसकी पूरी लिस्ट और जानकारी को नीचे प्रस्तुत किया गया है, अगर आपकी जेब पर इसका असर न पडे तो आपको इस खबर को ध्यान देना अत्यन्त जरुरी है।

1 september price dropped
1 september price dropped

September Price Change

सितम्बर महीने मे देशभर बहुत सी चीजे सस्ती हौ मँहगी हो जाएगी ऐसे ही इसके पीछे का मुख्य भारत भारत का मौसम है. अभी हाल ही मे बाढ के कारण खुदरा मँहगाई 7.44 प्रतिशत तक पहुच गई थी तथा बहुत से राज्यो से आवागम व माल आयात निर्यात मे काफी समस्या का सामना करना पडा खेती व फसले नष्ट होने के कारण बहुत से चीजो के बहुत ही तेजी से रेट मे बढोत्तरी देखने को मिली।

गेहु के रेट बढे : गेहुँ की खपत कम नही हो रही है, और मौसम की वजह से आयात निर्यात मे समस्या के कारण इसमे भी 2.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

प्याज के रेट बढे : टमाटर के बाद अब प्याज पर लोगो की नजर गडी हुई है, क्योकी प्याज के रेट भी धीरे धीरे 20 रुपये से बढकर 35 से 40 रुपये प्रति किलो तक पहुच गए है। जिसके अन्तर्गत 40% की बढोत्तरी देखने को मिली है।

  • गैर-बासमती चावल के निर्यात पर बैन।
  • प्याज पर 40 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी।
  • दाल और तिलहनों का आयात अनुमति।

September Price Change NEWS

उत्पादक और निर्यात दोनो मे इस वक्त समान्य बदलाव नही देखे जा रहे है, क्योकी ऊपर आपने देखा की किन किन चीजो के रेट मे बदलाव हुए है, वही चीनी मे भी सरकार ने प्रतिबंध लगाए है, इसके लिए स्थानीय बजारो मे भाव की बात करे तो यह 2 वर्षो मे सबसे ज्यादा उच्चम स्तर पर है। वर्तमान समय मे भारत मे चीनी की उत्पादन कम हुई है, जिसके पीछे का मुख्य कारण मौसम था ऐसे मे पहले 1.21 करोड मिट्रीक टन की उत्पादन क्षमता थी जिसके बाद वर्तमान समय मे केवल 61 लाख टन चीनी ही निर्यात किया गया है।

ऐसे मे इन्ही सभी चीजो को देखते हुए भारत मे सितम्बर महीने के शुरु होते ही नई लिस्टो को जारी किया जाएगा जिससे बाजार मे काफी ज्यादा हलचल देखने को मिलेगी।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.