Sichai Vibhag Bharti : सिंचाई विभाग मे 10वीं पास के लिए 14,000 पदो पर सीधी भर्ती मुंशी, नलकुप चालक आदि बहुत से पद

Sichai Vibhag Bharti : भारत के प्रत्येक राज्यो मे सिंचाई के लिए सरकार बहुत से प्रयत्न करती है, जिसके लिए आयोग द्वारा हजारो पदो पर रिक्तिया भी सिंचाई विभाग के अन्तर्गत समय समय पर जारी की जाती है, ऐसे मे अगर आप सिंचाई विभाग मे नौकरी करना चाहते है, तो आपको उपलब्ध लेख को ध्यानपूर्वक पढना होगा इन राज्यो मे सिंचाई विभाग के अन्तर्गत भर्तीया जारी की गई है। समुचित जानकारी को ध्यान देकर पढे व पात्रता पूर्ण होने पर आवेदन करने मे देरी न करें।

SICHAI VIBHAG BHARTI NOTIFICATION

Sichai Vibhag Bharti

उत्तर प्रदेश मे सिंचाई विभाग के बम्पर पदो पर रिक्तियो के लिए नाटिफिकेशन जारी होने वाला है, प्रदेश मे पिछले वर्ष ही उपलब्ध सिंचाई विभाग मे 14,000 पदो पर भर्तीयो के लिए नाटिफिकेशन जारी होने वाले थे पर किसी कारणवश भर्ती नही जारी की गई थी पर अब नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 100 दिन मे भर्ती प्रक्रिया पूर्ण और घोषित करने के लिए सभी आयोग और मंत्रालयो को सूचना भेजी जा चुकी है, जिसे लिए लगभग 14,000 पदो पर सिंचाई विभाग के पदो पर भर्तीया जारी की जा सकती है।

sichai-vibhag-bharti-news

सिंचाई विभाग मे पदो का विवरण

  • विभाग मे खंडीय
  • प्रमुख अभियन्ता कार्यालय संवर्ग के लिपिको
  • सीचपाल,
  • पर्यवेक्षक जिलेदार
  • कार्य पर्यवेक्षक
  • मुंशी
  • हेड मुशी
  • नलकूप चालकों
  • उप-राजस्व अधिकारी

Sichai Vibhag Bharti Recruitment

नीचे हम कुछ बिन्दुक्रम प्रस्सुत कर रहे जिन पदो पर भर्तीया होनी थी –

  • सिंचाई विभाग के कुल पदो की संख्या : 14000
  • नलकूप चालक : 5724
  • लिपिक क्लर्क : 2375
  • सींचपाल : 4587
  • सिंचाई मुंशी :849
  • जिलेदार : 430
  • कार्य परवेक्षक : 49
  • मुंशी : 315
अपने प्रश्न पूछे