Sim Card News Update सभी सिम का फिर से वेरिफिकेशन होगा 3 नए नियम भी जानलो

Sim Card यूजर्स के लिए अभी हाल ही मे सरकार ने कुछ नए नियम को लागू करने की पूरी तैयारी बना ली है, जिसके अन्तर्गत पहले से चल रहे लाखो लोगो के लिए यह जरुरी होने वाली है, तथा आगामी सरकार द्वारा सुरक्षा को और भी मजबूत करने के लिए कुछ जरुर खबरे भी हम आपको प्रस्तुत कर रहे है, आइए जानते है, विस्तार से किन किन नए नियमो को लागू किया जाएगा।

SIM REVARIFICATION NEWS
SIM REVARIFICATION NEWS

Sim User New Update

ट्राई संंस्थान द्वारा अभी एक ताजा अपडेट जारी किया है, जिसमे 60 दिनो मे 6 लाख से अधिक मोबाइल कनेक्शन को री वेरिफाई किया जाएगा जिसमे DOT ने अपने सभी सिम सर्विस प्रोवाइडर आपरेटर जैसे – जिओ, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया व अन्य को यह नए निर्देश जारी किए गए है।

60 दिनो के अन्दर 6.80 लाख नंंबरो को तत्काल फिर से सत्यापन करने का निर्देश जारी किया है। केवल उन नम्बर का वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसके नम्बरो मे संदेह है, कि ये नम्बर ये अवैध, गैर मौजूद या फर्जी दस्तावेजो का उपयोग करके प्राप्त किए गए है। इन सभी नम्बरो का विश्लेषण एडवांस एआई संचालित तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

दो नई नम्बर सीरीज जारी

सरकार ने बडी राहत दी है, जिसमे कालिंग और एसएमएस के लिए 2 नई मोबाइल नम्बरो की सीरीज भी जारी की गई है। TRAI & DoT विभाग की ओर से मोबाइल कालिंग और मैसेजिंग के लिए नई नंबर सीरीज को जारी किया गया है। 140 और 160 नम्बर से शुरु होगी यह नई नम्बर सीरीज।

फर्जी मैसेज काल पर सरकार लगाएगी रोक

सरकार द्वारा रिपोर्ट के अनुसार भारत मे फर्जी तरीके से प्रमोशनल काल और मैसेज आते रहते है, अधिकतर लोगो के मोबाइल मे जिसमे प्रतिदिन फर्जी 20 से 25 काल या मैसेज प्राप्त होते ही रहते है, भारत मे एक गणना के अनुसार प्रतिदिन 120 मिलियन फिशिंग मैसेज भेजे जाते है, वही इसमे लाखो की संख्या मे लोग फंसते भी है, और अपना पैसा और धोखाधडी का शिकार हो जाते है, जिसके लिए सरकार ने जल्द ही इनके लिए नया कानून के साथ साथ नए नए नियमो को लागू करने वाली है।

अपने प्रश्न पूछे