SIM Card : सिम कार्ड अब होगे बन्द ऐसे करें E सिम एक्टिवेट जिओ, एयरटेल, VI वाले ध्यान दें

Sim Card : सिम कार्ड की जरुरत ज्यादातर सभी मोबाइल युजर्स को होती है, पर अभी हाल ही मे एक नई टेक्नोलाजी के माध्यम से अब आपको कुछ ही महीनो मे बिना सिम के आसानी से फोन मे किसी भी नेटवर्क को उपयोग करके आसानी से फोन काल, नेट, एसएमएस का प्रयोग कर सकते है। और अगर आप JIO, AIRTEL, VI SIM का प्रयोग करते है, तो आपको अब सिम खरीदने की जरुरत नही पडेगी क्योगी अब JIO, AIRTEL, VI ने E-SIM का जारी कर दिया है, जिसके बारे मे नीचे हमने विस्तार से बताया है, आपको इस लेख को पूरा ध्यान पूर्वक पढना जरुरी है।

E SIM CARD LAUNCH
E SIM CARD LAUNCH

SIM CARD

मोबाइल युजर्स को E-SIM के बारे मे अभी ठीक ढंग से पता नही होगा की कैसे आप बडी आसानी से 4G & 5G सिम बिना पाए नए सिम का प्रयोग कर सकते है। और अपने जिओ, एयरटेल, वोडाफोन सिम मे ही ई सिम को कैसे एक्टिवेट कर सकते है। इसके लिए आपको किसी प्रकार की कोई फिजिकल सिम की जरुरत नही करनी होगी बल्कि इसके साथ ही साथ यह फोन मे ही एम्बेड हो जाती है।

इस नई टेक्नोलाजी के लिए 3 अपरेटर कम्पनियो के सिम को आप बडी आसानी से खुद से ई सिम मे बदल सकते है, दी गई जानकारी के अनुसार आपको नीचे दिए गए कुछ बिन्दुओ को ध्यान देना होगा जिससे आप आसानी से खुद से इसे एक्टिवेट कर सकते है।

E SIM Card Activate कैसे करें

ई सिम को एक्टिवेट करने के लिए आपको दिए गए कुछ बिन्दुओ को फालो करना होगा।

  • Jio eSIM के साथ कंपेटिबल हो। आप इसे आधिकारिक Jio वेबसाइट के जरिए भी चेक कर सकते हैं।
  • अपना IMEI और EID नंबर चेक करने के लिए अबाउट पर टैप करें।
  • अब एक एक्टिव Jio सिम वाले अपने Android डिवाइस से GETESIM 32 अंकों का EID 15 अंकों का IMEI 199 पर एसएमएस भेजें।
  • आपको 19 अंकों का eSIM नंबर और आपका eSIM प्रोफाइल कॉन्फिगरेशन डिटेल्स रिसीव होंगी।
  • अब फिर से 199 पर एक एसएमएस करना होगा। ये मैसेज होगा- SIMCHG 19 अंक eSIM नंबर
  • यह आपको 2 घंटे के बाद eSIM प्रोसेसिंग के बारे में अपडेट मिलेगा।
  • मैसेज मिलने के बाद 183 पर ‘1’ भेजकर इसकी पुष्टि करें।
  • अब आपको अपने Jio नंबर पर एक कॉल आएगी जो आपसे अपना 19 अंकों का eSIM नंबर शेयर करने के लिए कहा जाएगा।
  • इसके बाद आपको तुरंत ही अपने नए eSIM की पुष्टि के लिए एक कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.