Small Business Idea : मात्र कुछ पैसे लगा कर रोजाना 2 हजार रुपये की कमाए, कुछ घंटे ही काम

Small Business Idea : आज के वक्त मे हर कोई किसी और की नौकरी नही करना चाहता है, बल्कि वह खुद से कोई न कोई बिजनेस करके लाखो रुपये कमाना चाहते है, तो आज मै आपको कुछ बहुत ही तेजी और कम निवेश मे मे अपना बेहतर व्यापार खडा कर सकते है, आप चाहे गॉव से हो या शहर से वर्तमान मे और भविष्य मे इसकी डिमांड बढती जा रही है, और ग्राहक को भी ढुढना नही पडेगा तो दी जाने वाली जानकारी को ध्यान से पढे अगर अच्छा पैसे कमाना है।

small business idea at home
small business idea at home

Small Business Idea

गॉवो एवं शहरो मे वर्तमान मे RO Water का क्रेज बहुत ही तेजी से बढता जा रहा है, ज्यादातर दुकानदार और कुछ घरो मे इसकी डिमांड रहती है, आपको अपने ही घर से एक खाली जगह पर RO प्लांट डालकर इस कार्य को शुरु कर सकते है, इसके लिए आपको 1 लाख रुपये तक की लागन आने वाली है, आपको प्लांट सेटअप करने के बाद आपको शादी विवाह और बहुत से कार्यक्रम के लिए इसकी बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है, अब बिना आरओ पानी के कोई भी फंक्शन नही होता है, तो ऐसे मे आपको आमदनी और ग्राहको की चिंता नही करने की जरुरत है।

दूसरा सबसे ज्यादा चर्चा का व्यापार है, इन दिनो AC, फ्रिज, RO, DTH  सेटअप और गडबडी होने के बाद उसे बनाने के लिए होम डिलिवरी की इस वक्त सबसे ज्यादा डिमांड हो रही है, और ज्यादातर घरो के लेग इसकी गडबडी होने पर इसे कही एक स्थान से दुसरे स्थान पर नही ले जाते है, बल्कि किसी मैकेनिक को घर पर बुलाकर इसे ठीक कराते है, आप यह कार्य को किसी अच्छे संस्थान से सीखकर आसानी से अपने इलाके मे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है पर आपको एक बार अपनी पहचान बनानी होगी इसके लिए किसी भी प्रकार से आपको कोई दुकान या आफिस की जरुरत नही होगी।

Best Small Business Idea

वर्तमान समय मे सबसे ज्यादा शादि विवाह मे दुल्हा दुल्हन के सजने सवरने के लिए हजारो रुपये खर्च करते है, और इसमे ज्यादातर लोग घर मे ही ब्यूटीशन को बुलाते है, तो आप मेकअप का कार्य सीखकर लाखो रुपये कमाए जा सकते है।

दुसरा सबसे चर्चा का बिजनेस अगर आपके पास थोडी बहुत पैसे है, और आप वाहन चला लेते है, तो आपको दिल्ली या किसी अन्य शहरो से सेकेण्ड हैंड लक्जरी कार खरीदनी होगी जिसकी कंडीशन बाहर से थोडी अच्छी हो और कम रेट मे आपको मिले आप इसे लेकर शादी विवाह के लिए दुल्हा गाडी के रुप मे बुकिंग कर सकते है, यह व्यापार काफी ज्यादा चर्चा मे भी है, चाहे शहर हो या गाव सभी ट्रेड मे है।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.