Small Business Idea – बिजनेस आइडिया वर्तमान समय मे लाखो करोडो हो गए है, कुछ के पुश्तैनी बिजनेस है, तो कुछ नए युवाओ द्वारा शुरु किए गए है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को अपने बिजनेस व्यापार को चलाने के लिए बहुत ही ज्यादा सोचना पडता है, की आखिरकार कौन सा बिजनेस शुरु किया जाए जिससे बडी आसानी से लाखो रुपये महीने कमाया जा सके ऐसे ही कुछ बहुचर्चित Small Business Idea के बारे मे विस्तार से बात करेगे जिसके साथ ही साथ ही उस बिजनेस को ग्रो करने पर भी जोर देगे।
Small Business Idea
एक बढिया बिजनेस वह होता है, जिसमे डिमांड और सप्लाई लगातार बनी रहे और समय के साथ साथ बिजनेस अपग्रेड भी होते रहे इसीलिए ऐसे बिजनेस काफी ज्यादा पापुलर होते रहते है। वर्तमान मे सबसे आसान बिजनेस और मोटी कमाई वाले व्यापार की बात करे तो फूल, पेड और गार्डनिंग के बिजनेस मे कम्पटीशन कम और लाभ बहुत ज्यादा है, क्योकी यह चाहे शहर मे हो या गॉव मे या किसी कस्बो मे फूल, पेड की डिमांड हमेशा से रहने वाली है ,और हमेशा से तेजी से ग्रो भी होने वाले व्यापार मे से एक है। इसलिए अधिकतर माली और अन्य खेती किसानी करने वाले लोग फूलो की खेती के साथ साथ फूलो के पेड और बीज का भी व्यापार करते है, क्योकी फूलो से ज्यादा बीज और पेड की बहुत ज्यादा डिमांड है। आइए जानते है, गाव मे क्या ग्रो करेगा और शहरो मे क्या।
गॉव और शहरो मे इसकी है डिमांड
ग्रामीण इलाको मे लोग फूल के पेड बहुत कम लगाते है, बल्कि उसकी जगह फल देने वाले पेडो की बहुत ज्यादा डिमांड है, प्रत्येक वर्ष भारत के प्रत्येक गॉव मे हजारो की संख्या मे पेड लगाए जाते है, जिसमे – अमरूद, आम, कटहल जैसे पेडो की बहुत ही ज्यादा डिमांड है, वही शहरो मे इसके थोडा विवरीत क्योकी शहरो मे लोग फूल और सजावटी वाले पौधे लगाना ज्यादा पसंद करते है, ऐसे मे अगर आप गाव या किसी शहर के नजदीक एक फूल पेड की नर्सरी लगाते है, तो आपकी बहुत ही ज्यादा कमाई होने वाली है, बढते ट्रेंड की वजह से लोग अपने घर और आंगन को काफी ज्यादा खूबशूरत बनाना चाहते है, ऐसे मे पेडो और फूल पौधो के बिना यह संभव नही है।
नर्सरी मे कितना आएगा खर्च
नर्सरी खोलने के लिए सबसे पहले आपको किसी सस्ती जगह को रेंट पर लेना होगा जो की पूरी तरह खाली हो पानी की व्यवस्था हो साथ ही साथ पौधे उगाने लायक मिट्टी होनी चाहिए वही आपके कई किस्म के बीज के साथ साथ खाद, मिट्टी, दवाई, और किसी अन्य नर्सरी से पेड लाने होगे। शुरुआत करने के लिए आपको किसी अन्य नर्सरी से पेड लाने होगे जो बहुत ही कम पैसो मे आपको मिलेगा और आप उसे उच्छे दाम मे अपने नर्सरी से बेंच सकेगे इस प्रकार से धीरे धीरे आपके बीज ही पौधे का रुप ले लेगे जिसके बाद आपको प्रति फूल वाले पौधे 100 रुपये से अधिक के प्रति पौधे बेच पाएगे ऐसे मे धीरे धीरे आपकी सेल बढना शुरु हो जाएगी। और अपने व्यापारो को ग्रो करने के लिए और गार्डेन, लान बनाने के ढेर सारे आर्डर भी मिलना शुरु हो जाएगे।