SSC Big Vacancy : SSC की तैयारी करने वाले ध्यान दें कर्मचारी चयन आयोग मे 5287 पदो पर बम्पर भर्ती

SSC CGL Vacancy 2022 : एसएससी CGL मे आने वाली है बंपर भर्ती लगभग 5287 पदो पर होगी भर्ती जितने भी बेरोजगार अभ्यार्थी है उनके लिए बडी ही खुशखबरी की बात है। बहुत जल्द सभी उम्मीदवारो के सपने होंगे पूरे। स्टाप सेलेक्शन कमीशन सीजिएल के तरफ से यह भर्ती निकाली जा रही है। जितने भी अभ्यार्थी इस भर्ती की तैयारी कर रहे है, वो अपनी तैयारी करते रहे क्योकि यह भर्ती बहुत जल्द फाइनल होगी। आपके लिए  एक सुनहरा मौका है सरकारी नौकरी मे काम करने का। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक पढे।

SSC BIG VACANCY

SSC CGL Vacancy

SSC CGL मे जल्द ही आने वाली है भर्ती ऐसे मे हम बता दे की जितने भी योग और इच्छुक उम्मीदवार है उनके लिए बडी खुशखबरी  की बात है लगभग 5287 पदो पर होगी भर्ती। यह एक अधिकारी रैंक की नौकरी होती है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे,और उनका सपना था इस भर्ती मे जाने का तो अब वह सपना होगा पूरा। इस बार तो इस भर्ती मे कई पदो मे भर्ती होनी है।

  • एसससी सीजीएल भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. जबकि न्यूनतम आयु 18/20 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा पद के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकती है.
  • आयु में छूट नियमानुसार लागू है।

SSC CGL Related Post Details

  • सीएसएस (ASO) मे भर्ती होनी है जिसमे टोटल पद  303 है।
  • रेलवे मे भी कुछ पदो पर रिक्त पद है जैसे 43 पद इसमे है।
  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर मे 225 पदो पर भर्ती होनी है।
  • MEA मे जो टोटल पद है वह 63 है।
  • ( टैक्स असिस्टेंस सीबीडीटी)  मे 1570 पदो पर भर्ती होनी है।

ऐसे ही कई पोस्ट पर भर्ती होनी है। इसी तरह टोटल 5287 पदो पर भर्ती होनी है। एसएसी सीजिएल के उम्मीदवारो की योग्यता,उम्मीदवारो के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। और हम बता दे कि उन्हे कक्षा 12 मे या समकक्ष मे गणित मे कम से कम 60 अंक प्राप्त होने चाहिए। बात करे उम्मीदवारो की हाईट की तो पुरूषो के लिए 165  सेंटीमीटर होनी चाहिए। और जो इस भर्ती मे आवश्यक लंबाई है वो 170 से.मी है। छाती कम से कम 81 सेमी एवं फुलाने के बाद 86 होनी चाहिए।ऐसे ही दौड की बात करे तो उम्मीदवारो को 1600 मीटर दोडना होता है उसमे समय आपका 15 मिनट होगा। इसके  बाद उपस्थित होने वाले उम्मीदवारो जिन्हे शार्टलिस्ट किया गया है। अगर आपका मेरिट मे नंबर है तो आपको आगे के प्रोसेस मे बुलाया जाएगा।

अभ्यार्थियो के लिए आवश्यक दस्तावेज: 
  • मैट्रिक/माध्यमिक प्रमाणपत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमणपत्र
  • आय,जाति,निवास
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.