SSC CGL RE Exam सूचना 2016 SSC की सबसे बडी खबर
SSC CGL RE Exam सूचना 2016:
कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए SSC CGL Re Exam से संबंधित एक Notice जारी किया है। SSC की आधिकारिक सूचना के अंतर्गत Re Exam की अस्थाई Date की जानकारी शामिल है।
जारी किए गए SSC Notice में कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CGL की Stage 2 की Exam के दौरान कुछ Candidates द्वारा शिक़ायते की थी जिसका उल्लेख SSC ने अपने Notice में किया है। इसके अलावा आयोग ने Candidates द्वारा Examination के दौरान Technical Problems का सामना करने संबंधी Notice प्राप्त की हैं,
SSC CGL Re Exam Notice 2016
केवल उन्हीं छात्रों को Re Exam के लिए आमंत्रित किया गया है जिन्हें ऊपर उल्लेखित केंद्रों पर SSC CGL Tier-II Exam में तकनीक़ी या अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा था।
आधिकारिक SSC CGL सूचना के अनुसार, आयोग ने उम्मीदवारों के लिए Re Exam 12-13 January 2017 को आयोजित करने का फैसला किया है।
यह भी पढे।