SSC CGL General Awareness Syllabus in Hindi

SSC CGL General Awareness Syllabus आज के इस लेख मे हम आपको बताएओ की SSC CGL General Awareness Syllabus in Hindi के बारे मे और यह भी बताएगे की पिछले पेपर्स के मुकाबले किस टापिक से कितने Questions पूछे जा सकते है, तथा उपलब्ध जानकारी हिन्दी भाषा मे उपलब्ध है, SSC CGL 2021 Exam Pattern से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी के साथ साथ पूर्ण रणनिति बताएगे जिससे आगामी परीक्षा मे बेहतरीन अंक अर्जित किए जा सके।ssc cgl general awerness syllabus

SSC CGL General Awareness Syllabus

SSC Exam Calendar के अनुसार, SSC  Combined Graduate Level 2021 Notification जारी की है। Online Apply ** तक होगी, जिसके बाद SSC CGL Tier-1 Exam होगी। अपनी तैयारी शुरू करने से पहले, आपको पूरी तरह Syllabus के बारे मे जानकारी होना चाहिए। नीचे आयोजित होने वाले SSC CGL Tier-1 Exam Syllabus के बारे मे बताएगे जहॉ से आप यह समझ पाएगे की आयोजित परीक्षा मे किस टापिक से कितने Questions पूछे जा सकते है, और कितने अंक के होगेष इसी तरह आयोजित होने वाले SSC CGL Tier-2 Exam Syllabus के बारे मे भी विस्तार से हिन्दी भाषा मे बताएगे, तो पूरी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढे अगर आप इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले है, तो।

SSC CGL Tier I Exam Syllabus in Hindi

नीचे दिए गए Table मे दी गई सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से पढे जहॉ से आपको यह ज्ञात हो सकेगे कि किस Subjects से कितने Questions निर्धारित किए गए है।

SubjectQuestionsMarks
Reasoning2550
General Awareness2550
Quantitative Aptitude2550
English Language2550
TOTAL100200

SSC CGL General Awareness Syllabus in Hindi

नीचे सम्पूर्ण एसएससी सीजीएल के जनरल अवरनेस सिलेबर के बारे मे विस्तार से हमने एक एक करके सम्पूर्ण जानकारी बताई है, आप नीचे दिए गए सभी नम्बर क्रमो से यह पता कर सकते है, की किसी प्रकार से प्रश्न इस SSC CGL Exam मे पूछे जाते है, इसलिए आपके दिए गए SSC CGL General Awareness Syllabus in Hindi मे उपलब्ध किया हुआ है, दिए गए लेख के अलावा अगर किसी प्रकार से आपके मन मे कोई और प्रश्न हो तो नीचे कमेंट मे जरुर पूछे क्योकी SarkariHelp.com आपके सभी सवालो के जवाब उपलब्ध है।

#1. Reading Comprehension

इस टापिक से 5 Questions रहते है, और 1 Passage रहता है, जिसमे कभी कभी आम बताचीत वाले शब्दावली Vocabulary Questions पूछे जाते है।

#2. Spellings

इस टापिक से मुख्यत: 1-2 Questions पूछे जाते है, पर कभी कभी आयोजित परीक्षा मे उपलब्ध Questions नही भी पूछे गए थे।

#3. Fill in the Blanks

इस प्रकार के Questions मे व्याकरण और शब्दावली आधारित प्रश्नों का मिश्रण होता है, जिसमे 1-5 Questions पूछे जाते है।

#4. Phrase or Idiom Meaning

यह टापिक आम तौर पर इसमे आयोजित होने वाली निचली स्तर की परीक्षाओ के लिए काफी विशेष है, पर SSC CGL Exam मे Idioms And Phrase से सम्बन्धित 0-3 Questions तक पूछे जाते है।

#5. One Word Substitution

उपलब्ध टापिक बहुत ही खास है, क्योकी यहॉ से गिने चुने 4-5 Questions पूछे जाते है, ज्यादा तर परीक्षा मे पूराने पेपर्स से भी वही प्रश्न दोबारा Repeat किये जाते है।

#6. Phrase Replacement Sentence Correction

इस टापिक के बारे मे हम आपको और भी विस्तार पूर्वक अपनी आने वाली लेख मे बताएगे पर इस टापिक से 5 Questions आगामी परीक्षा मे Fix है, तो इसे ज्यादा ध्यान देना अतिआवश्यक है।

#7. Error Spotting

इस टापिक से Tenses, Subject-Verb Agreement, Article-Noun Agreement, Correct Part of Speech, Correct use of Prepositions, Parallelism, Phrasal Verbs, Sentence Construction, Degree of Comparison, Correct use of different parts of speech से सम्बन्धित Questions को उठा कर प्रश्न बनाए जाते है, उपलब्ध टापिक से 3-5 Questions Fix होते है।

Note : उपलब्ध लेख की तरह है, हम General Intelligence & Reasoning, Quantitative Aptitude, English Language Syllabus के बारे मे भी हिन्दी भाषा मे विस्तार से बताएगे जिससे आपको आगामी परीक्षा मे सम्पूर्ण जानकारी और तैयारी 100% पूर्ण हो सके।

SSC CGL Notes :

तो कैसी लगी आपको हमारी SSC CGL General Awareness Syllabus इसके बारे मे हमे नीचे Comment मे जरुर बताए तथा उपलब्ध जानकारी से किसी प्रकार की आपको और भी जानकारी की आवश्यकता है, तो हमे नीचे बताए और जानकारी को किसी अन्य के साथ जरुर Share करे।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.