SSC CGL Tier-2 की तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी हिन्दी मे

SSC CGL Tier-2 Exam मे अब सिर्फ एक महीने का समय ही बचा है, यह Exam 10-11 November को कंडक्ट कराया जाना है, जिन Aspirates ने Tier 1 Exam Qualify किया है, उन्हे अब Tier 2 Exam की Preparation Complete करके Revision शुरु कर देना चाहिए, इस पेपर मे 4 Section होगे, Expert आपको हर सेक्शन की Preparation के लिए जरुरी टिप्स दे रहे है.ssc cgl tier-2 ki taiyari kaise kare

SSC CGL Tier-2 Ki Taiyari Kaise kare

CGL Exam 4 Tier  यानी 4 Parts मे होता है, Tier 1 Exam हो चुका है और जिन एस्पिरेंट्स ने उशे Qualify किया है, उन्हे टियर 2 एग्जाम देना है, इस एग्जाम मे 4 Section है, Section 1 & 2 सभी Aspirate के लिए है, जबकि सेक्शन 3 & 4 कुछ Specific Posts मे Apply करने वाले एस्पिरेंट्स को ही देना है, टियर 1 व 2 दोनो के Marks के आधार पर ही एस्पिरेंट्स को Tier-3 मे अपियर होने का मौका मिलेगा. ऐसे मे इस Exam के सभी Section की Preparation मे इन बातो का ख्याल रखे..

SSC CGL Tier-2 Me Math Ki Taiyari Kaise Kare

Math की Preparation ते सिए Proper Planning जरुरी है, वैसे तो Exam के लिए पूरा Syllabus ही Important है, लेकिन हर Topic का व्हेटेज अलग होता है, यानी कुछ Topics से ज्यादा Questions पूछे जाते है और कुछ से कम. उदाहरण के लिए

  1. Profit And Loss
  2. Mensuration
  3. Geomatry
  4. Trignomentry
  5. Etc.

कुछ ऐसे टापिक है, जिनके 10-15 Question Paper मे जरुर होते है, वही Example के लिए

  1. Algebra
  2. Number System
  3. Time & Work
  4. Data Interpretation से 7-10 Questions पूछे जाते है,

लिहाजा Important Topics पर ज्यादा Focus करे. इसके अलावा जो आपकोे Topics ज्यादा Tuff लगते है उन्हे 5-6 घण्टे प्रैक्टिस करे और Easy Topics के लिए 3 घण्टे का समय जरुर निकाले प्रैक्टिस पेपर Solve करे औऱ इस दौरान अपनी Speed/Accuracy पर विशेष ध्यान दे क्योकि इसमे 0.50 Marks की Negative Marking भी होगी।

SSC CGL Me kaun Si Job Milti Hai

  • Assistant Audit Officer
  • Inspector Examiner (CBEC)
  • Income Tax Inspector (CBDT)
  • Assistant (MEA)
  • Central Excise Inspector (CBEC)
  • Preventive Officer Inspector (CBEC)
  • Assistant Enforcement Officer (AEO)
  • Assistant (Central Vigilance Commission)
  • Assistant (AFHQ)
  • Assistant (Ministry of Railway)
  • Assistant (Intelligence Bureau)
  • Assistant Section Officer (CSS)
  • Sub Inspectors (CBI)
  • Assistant (Other Ministries)
  • Divisional Accountant (CAG)
  • Inspector (Narcotics)
  • Assistant (Other Ministries)
  • Sub Inspectors (NIA)
  • Statistical Investigator
  • Inspector (Dept. of Post)
  • Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)
  • Auditor C&AG
  • Auditor CGDA
  • Auditor CGA
  • Tax Assistant CBEC
  • Tax Assistant CBDT
  • Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG
  • Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others
  • Senior Secretariat Assistant
  • Compiler (Registrar General of India)

सभी Royal नौकरी है.

SSC CGL Tier-2 Me English Ki Taiyari Kaise Kare

जहॉ तक English Paper की Preparation का सवाल है, तो इसमे लगभग सभी टापिक्स का व्हेटेज एक समान होता है, हॉ Tier-1 Exam की अपेक्षा Questions का Level Tier -2 मे ज्यादा टफ होता है, English के Section मे अच्छे Score लाने के लिए।

  1. Active And Passive Voice
  2. Direct And Indirect Speech
  3. Comprehention

जैसे Topic की अच्छी तरह Practice करे. इस Level पर Comprehension की Preparation करने के लिए आपको English Newspaper के साथ International Magazine या Generals मे Publishes होने वाले Article भी पढने चाहिए इससे आपको New Wordsकी जानकारी होगी और आपकी Vocabulary Strong होगी। इशके अलावा Grammar के लिए Practice Book या Previous paper Solve करे इस Section मे o.25 Marks की Negative Marks होते है।

SSC CGL Tier-2 GS Ki Taiyari Kaise Kare

इस Section के 2 Parts है, पहले Part मे Finance & Accounting और दुसरे Part मे Economics And Governess से Questions पूछे जाते है, जिन Aspirates ने Assistant Audit Officer, Assistant Accountant Officer जैसी Post के लिए Apply किया है, उन्हे यह Section Attempt करना होगा इसमे भी 0.50 Marks की Negative Marking होती है, यह Section Prepare करने के लिए Reference Books के साथ-साथ

  1. Economics
  2. Accounts
  3. Business
  4. Constitution Etc.

Subjects के Graduation Level तक के Topics पढे साथ ही Previous Paper भी Solve करें

SSC CGL 2018 Exam dates

EventsDates
Online registration process StartMarch 2018
Last date to applyApril 2018
Examination date for SSC CGL tier -1June 2018
SSC CGL tier -1 admit card will release fromMay 2018
Result of SSC CGL tier -1 will be announced onAugust 2018
Examination date for SSC CGL tier -2September 2018
SSC CGL tier -2 admit card will release fromAugust 2018
SSC CGL tier -2 result announcementOctober 2018
SSC CGL tier -3 date of examNovember 2018
Date of skill test/interview/computer skill testDec 2018 or Jan 2019

SSC CGL Tier-2 Paper Pattern

SectionQuestionMarks
Math/Quantitative Aptd.100200
English Language And Comp.200200
Statistics100200
General Studies (Finance & Eco.)100200

CGL Exam Tips

  1. इसकी तैयारी लगभग एग्जाम के 6 महीनें पहले शुरू कर देनी चाहिए |
  2. परीक्षा से संबंधित अपना पाठ्यक्रम को एकत्र कर लें |
  3. स्टडी के लिए समय सारणी का प्रयोग करें ,सभी विषयों पर फोकस बनाकर रखें |
  4. नियमित ढंग से स्टडी करें , आलस्य को दूर रखें |
  5. आत्मविश्वास तथा मोटिवेशन की कमी न होने दें |
  6. पहले परीक्षा में पूछें गए प्रश्न-पत्र को हल करके देखें , और जितना समय परीक्षा में दिया जाता है उतने समय में हल करने की कोशिश करें |
  7. अधिकतर प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट और आनलाईन टेस्ट को हल करने का प्रयास करें । जितने प्रश्न आप हल करेंगे उतना ही आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
  8. अगर आपको जरूरी लगता है तो ही आप कोचिंग या किसी इंस्टिट्यूट का सहारा  ले सकते है |
  9. एग्जाम की तैयारी हेतु इंटरनेट या कंप्यूटर का सहारा ले सकते है |
  10. ग्रुप स्टडी से आप काफी मदद प्राप्त कर सकते है और अपने लक्ष्य को सफल बना सकते है |
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.