SSC CHSL (10+2) ADMIT CARD
India मे प्रत्येक वर्ष की तरह इस सत्र अर्थात 2017 मे कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 5134 पदो की परीक्षा का ADMIT CARD घोषित करने की घोषणा जारी कर दी गई है, ताजा आकडो के अनुसार यह परीक्षा 33 दिनो तक चलेगी।
- SSC CHSL 2016 की तैयारी कैसे करे 30 दिनो मे Most Important
- Dristi IAS भूगोल Book PDF मे Download करे. 1000+ Students Download कर चुके अब-तक
PM नरेन्द्र मोदी Country को Digital INDIA बनाने मे लगे है, इसके लिए हर विभाग की ओर से कोई न कोई पहल की जा रही है, इसी क्रम मे Staff Selection Commition (SSC) ने भी यूनीक Steps उठाया है, SSC ने परीक्षार्थीयो को E-mail I’d पर Admit Card भेजा है, इसकी शुरुआत Combined Higher Secondry Level (CHSL) 2016 Tier 1 Exam से हुई है, यह पहला मौका है जब Tier 1 का Exam भी Online होने जा रहा है. 07 October को जारी परीक्षा के Notification मे Candidates से Online आवेदन मांगे गये थे. इसके लिए 25 November तक की Date गई थी. इसके एक Coloum मे E-mail I’d भी ली गई. Admit Card Candidates के इसी E-Mail I’d पर Send करेंगा. इसकी सूचना भी Candidates को Registered Mobile No. पर SMS से दी जाएगी.
Website पर भी Admit Card
SSC नई योजना के तहत परीक्षा से ठीक एक दिन पहले Admit Card Website पर Online करेगा. Candidates चाहे तो अपना Admit Card Official Website से भी Download कर सकते है, SSC अपनी Official Website पर एक दिन पहले Admit Card जारी Download कराने की व्यव्स्था करेगा. CHSL 2016 Tier 1 की परीक्षा 07 january से 08 February के बीच होगी. इसमे Candidates की संख्या 55 लाख है.
- Civil Services Exam IAS | PCS की तैयारी के लिए Important Books
- इन 39 सवालों में 1 सवाल प्रत्येक परीक्षा में आते हैं : Most Important Questions
SSC CHSL Exam के महत्वपूर्ण तथ्य
- Tier 1 मे General Intelligence, English Language, Quantitative Aptitude & General Awerness का Paper होगा।
- सभी Parts मे Multiple Choice Based Questions होगे.
- प्रत्येक Part मे 25-25 सवाल 50-50 अंक के होगे
- इसमे Postal Assistant/Shorting, Data Entry Operator, Lower Division Cleark, Court Cleark की भर्ती होगी
- परीक्षा मे पदो की कुल संख्या 5134 है।
- Tier 2 Exam की प्रस्तावित Date 09 April 2017 है।
- इसके बाद Tier 3 की भी परीक्षा होगी.
- अंतिम चरण मे Data Entry Operator के लिए Skill Test एवं बाकी के पदो के लिए Typing का भी Test होगा
परीक्षा केन्द्रो की स्थिती
परीक्षा केन्द्र | केन्द्रो की संख्या |
PATNA (पटना) | 22 |
LUCKNOW (लखनऊ) | 16 |
AGRA (आगरा) | 10 |
ALLAHABAD (इलाहाबाद) | 12 |
GORAKHPUR (गोरखपूर) | 06 |
KANPUR (कानपूर) | 08 |
VARANASI (वाराणसी) | 10 |
MERUTH (मेरठ) | 05 |
परीक्षार्थी को E-mail id पर admit card मिलेगा. सूचना sms के थ्रू भी दी जायेगी. परीक्षा पहली बार online होगी. शान्तिपूर्ण परीक्षा के लिए ssc पूरी तरह से पर्तिबद्ध है, परीक्षार्थी से जूडे निर्देशो को ध्यानपूर्वक प़ढें.
- 100+ Compition Exam के लिए महत्वपूर्ण : English Antonyms
- November प्रतियोगिता दर्पण देखे और PDF Download करे
- THE INSTITUTE द्वारा संचालित Geography (भारत का भूगोल) PDF Download करें
- SSC | BANK | RAILWAY Any One Day Exam Free Model Paper Download
किसी प्रकार की अन्य जानकारी के नीचे हमे Comment जरुर करे हमारी Team आपके सवालो के जवाब बहुत ही सरतम रुप से देने सक्षम है, इस Post को ज्यादा से ज्यादा Share जरुर करे।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |