SSC GD Bharti : ITBP, BSF, CISF सहित 24 हजार पदो पर भर्ती फार्म शुरु लाखो छात्रो के लिए खुशखबरी
SSC GD Constable Recruitment 2022 : एसएससी जीडी मे निकली बंपर भर्ती सभी इच्छुक उम्मीदवारो के लिए बडी खुशखबरी निकल कर सामने आई है। सरकार ने इसका नॉटिफिकेशन जारी कर दिया है। सभी योग्य उम्मीदवार इसका आवेदन जल्द करे नही तो निकल सकती है इसके आवेदन की तिथि। इस भर्ती के आवेदन की तिथि 27 अक्टूबर 2022 से शुरू है। और अंतिम तारिख 30 नवंबर 2022 तक है। एसएससी जीडी मे बीएसएफ, सीआईएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एनसीबी, एसएसफ और आसम राइफल मे भर्ती होनी है। जल्द होगी भर्ती। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको इस भर्ती के बारे मे आपको पूरी जानकारी देंगे, नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

SSC GD Bharti
एसएसी जीडी मे भर्ती निकली है ऐसे मे हम आपको बता दे की सभी उम्मीदवारो के चेहरे बडी खुशी देखने को मिल रही है। तो हो जाइए सेना मे भर्ती होने के लिए तैयार। आजकल तो सभी इच्छुक उम्मीदवार युवाओ का सपना होता है सेना मे काम करने का देश की सेवा करने का तो आप लोगो के लिए एक सुनहरा मौका आया है सेना मे काम करने का तो इस सुनहरे मौके को जाने न दे। लगभग 24369 पदो पर भर्ती होनी है। सबसे ज्यादा सभी युवाओ को ये जानना जरूरी है कि आपको पद का चयन कैसे करना है। सबसे बडी गलती क्या होती है कि 80 नंबर लाने पर भी युवाओ का शेलेक्शन नही होता है। सबसे पहले हम आपको बता दे की आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के आयु की तो 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक के आयु वाले उम्मीदवार इस भर्ती मे आवेदन कर सकते है। दोस्तो अगर हम बात करे इसमे क्या योग्यता माँगी गई है तो 10वी पास मांगा है। सभी वैकेंसी मे अलग-अलग पद है, जैसे कि वीएसएफ मे 10497 पदो पर भर्ती होनी है।
SSC GD Bharti Details
दोस्तो अब हम बात करेंगे इस भर्ती के सिलेबस के बारे मे आपसे 80 प्रश्न पूछा जाएगा। पहले क्या होता था कि 100 प्रश्न पूंछा जाता था। लेकिन इस बार 80 प्रश्न पूछे जाएंगे और टोटल 160 नंबर का होगा। मतलब एक प्रश्न 2 नंबर का होगा। और पेपर का टाईम 60 मिनट का होगा। अब हम बात करने वाले है फिजिकल के बारे मे दोस्तो अगर हम हाईट की बात करे तो उम्मीदवार की हाईट 170 सेमी होनी चाहिए। सीना 80 सेमी होनी चाहिए। और अगर दौड की बात करे तो 5 किलो मीटर 24 मिनट मे पूरी करनी होगी।